बड़ी खबर

इन पांच राज्य से दिल्ली आने के लिए चाहिए Negative Corona Report, इस नियम के अपवाद को जानें

देश भर मे चरम पर रहेने के बाद कुछ ठंड हुआ था कोरोना (Corona), पर अब फिर उबाल पर आता दिख रहा है। एसे मे हर राज्य और देश कोरोना को सीमित करने के लिए पाबंदियाँ लगा रहा है। इसी वजह से कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (Negative Report) लेकर आना अनिवार्य कर दिया गया है। इन पाँच राज्यों मे महाराष्ट्र (Maharashtra), केरल (Kerala), छत्तीसगढ़ (Chattisgarh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और पंजाब (Punjab) शामिल है।इन प्रदेशों से दिल्ली आने वाले लोगों को निगेटिव RT-PCR दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी। 


बीते एक हफ्ते में जो नए कोरोना मामले आए हैं, उसमें 86 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों से ही हैं। फल स्वरूप दिल्ली की आप सरकार ने यह फैसला लिया।दिल्ली जा रहे लोगों की 72 घंटे तक पुरानी निगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट होनी चाहिए। दिल्ली सरकार का यह आदेश 26 फरवरी शुक्रवार की आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा। यह आदेश फ्लाइट (Flight), ट्रेन (Train) और बस (Bus) से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा, जबकि कार से दिल्ली आने वाले यात्री इससे बाहर रहेंगे.

इससे पहले उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार ने इन पांच राज्य से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया था. सरकार ने अपने फैसले में कहा था कि महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्य पदेश और छत्तीसगढ़ से आने वाले लोगों की जिले के बॉर्डर पर कोरोना की जांच की जाएगी। इसके लिए चेकपोस्ट, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर व्यवस्था बनाई जा रही है.

कल स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि देश में कोरोना के एक्टिव मामले 1 लाख 50 हजार से नीचे बने हुए हैं, लेकिन कुछ राज्यों जैसे केरल, महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। 

Share:

Next Post

NASA ने मंगल ग्रह की पहली Audio Recording की जारी, सुनाई दी लाल ग्रह की आवाज

Wed Feb 24 , 2021
नई दिल्ली । अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (US Space Agency NASA) ने मार्स (Mars) यानी मंगल ग्रह की पहली ऑडियो रिकॉर्डिंग (Audio recording) जारी की. 10 सेकंड के इस ऑडियो क्लिप (Audio clip) में बहुत मामूली आवाज है. नासा ने रोवर का वीडियो शेयर कर इसे मंगल ग्रह (Mars) पर कैसे लैंड करें, नाम दिया […]