बड़ी खबर

नेगेटिव फीडबैक की सजा! कटेंगे BJP के 25 MLA के टिकट, 3 दिन में साफ होगी तस्वीर

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी चुनावी तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में सूबे के पार्टी मुख्यालय में गुजरात की बीजेपी कोर ग्रुप एवं राज्य चुनाव समिति के नेताओं की बैठक चल रही है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं. आज की बैठक में मुख्य तौर पर आगामी चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा और स्क्रूटनी की जा रही है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पूरे गुजरात के 182 सीटों के लिए 4000 से ज्यादा चुनाव उम्मीदवारों के एप्लीकेशन आए हैं. आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में गुजरात के 13 जिलों के 47 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.

अगले दो दिनों में 135 सीटों पर तय होंगे नाम
जानकारी के मुताबिक, 182 में से बाकी बचे 135 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कल और परसों की बैठक में की जाएगी. यह बैठक कल और परसों भी जारी रहेगी. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति और पार्लियामेंट्री बोर्ड में जाने से पहले बीजेपी के सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम रूप से तैयारी अगले 3-4 दिन में कर लिया जाएगा.


आज जिन 13 जिलों के 45 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर विस्तृत चर्चा हो रही है उनमें सुरेंद्रनगर, बनासकांठा, साबरकांठा, मोरबी, अरावली, महिसागर, डांग, पोरबंदर, वलसाड, तापी, नर्मदा, और राजकोट शहर, राजकोट का नाम शामिल है.

25 विधायकों का कट सकता है टिकट
गृहमंत्री ने अपने पिछले 6 दिवसीय गुजरात प्रवास के दौरान स्थानीय नेताओं के नेतृत्व आब्जर्वर नियुक्त कर 27,28 और 29 अक्टूबर को सभी विधानसभा से उम्मीदवारों के नाम पर फीडबैक लेने को कहा था. माना जा रहा है कि जिन नेताओं का फीडबैक नकारात्मक होगा उनका टिकट कट सकता है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक गुजरात में इस बार बीजेपी लगभग 25 फीसदी मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है यानी कुल मिलाकर बीजेपी के 99 में से लगभग 23-25 विधायकों के टिकट कट सकते हैं. गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने गुरुवार को यह घोषणा की.

Share:

Next Post

इस उपाय को करते ही दूर होंगी सारी अड़चनें, चुटकी बजाते होगा विवाह

Thu Nov 3 , 2022
डेस्क: संतान के विवाह योग्य होते ही हर माता पिता उसके लिए एक अच्छा जीवनसाथी की चिंता होती है कि उसका विवाह समय पर और योग्य कन्या या लड़के के साथ हो जाए. कई बार कुछ लोगों की यह कामना समय से पूरी हो जाती है तो कुछ लोगों को इसके लिए लंबे समय तक […]