• img-fluid

    आया नया क्रेडिट कार्ड, ट्रैवल बुकिंग पर 6% तक कैशबैक; लाउंज एक्सेस समेत मिलेंगे ये फायदे

  • October 12, 2024

    नई दिल्ली: अगर आप आए दिन ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म मेक माय ट्रिप (MakeMyTrip-MMT) के जरिए बुकिंग करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, फेस्टिव सीजन में आईसीआईसीआई बैंक और मेकमायट्रिप ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कॉर्ड MakeMyTrip ICICI Bank Credit Card पेश किया है. इस कार्ड के जरिए फ्लाइट्स, होटल्स, कैब और बस बुकिंग पर आकर्षक डील मिलेगी.

    खास बात है कि इसमें ग्राहक को 2 अलग-अलग कार्ड मिलेंगे. एक कार्ड मास्टरकार्ड नेटवर्क का होगा जबकि दूसरा रूपे नेटवर्क का कार्ड होगा. दोनों कार्ड एक साथ जारी किए जाएंगे. RuPay कार्ड को UPI से लिंक किया जा सकता है. ग्राहक को मायकैश (myCash) के तहत रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे. ये रिवॉर्ड प्वॉइंट कभी एक्सपायर नहीं होते. एक मायकैश की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है.


    Card की खासियतें

    • वेलकम बेनेफिट के तहत ग्राहक को 1,000 रुपये का MMT वाउचर मिलेगा. साथ में MMTBLACK गोल्ड मेंबरशिप मिलेगी, जो 12 महीनों के लिए वैलिड होगी. बता दें कि MMTBLACK गोल्ड मेंबरशिप मेकमायट्रिप का लॉयल्टी प्रोग्राम है, जिसके तहत ग्राहक को 24X7 सपोर्ट उपलब्ध होता है. मेंबरशिप के साथ कई खास बेनिफिट मिलते हैं.
    • इसमें एक साल में 8 कंप्लिमेंटरी डोमेस्टिक एयरपोर्ट लॉउन्ज विजिट्स शामिल होंगे. हर तिमाही 2 विजिट्स की इजाजत होगी. साल में एक बार इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज का भी एक्सेस मिलेगा.
    • MakeMyTrip बुकिंग पर 6% तक का myCash मिलेगा. यह MakeMyTrip की छूट के अलावा होगा.
    • बुकमायशो और आईनॉक्स के जरिए महीने में 2 बार हर एक मूवी टिकट खरीदने पर दूसरा टिकट मुफ्त मिलेगा. कंप्लिमेंटरी टिकट के लिए मैक्सिमम डिस्काउंट 150 रुपये होगा.
    • रेंट पेमेंट्स, एटीएम से कैश विड्रॉल, फ्यूल और दूसरे कमर्शियल ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे.

    Share:

    हाईकोर्ट ने कहा- पति यौन सुख की मांग पत्नी से नहीं करेगा तो कहां जाएगा

    Sat Oct 12 , 2024
    प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने एक अहम केस (Case) की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि पति-पत्नी (Husband and Wife) के बीच यौन इच्छाओं (Sexual Desires) का केस क्रूरता नहीं है. अगर पति अपनी पत्नी से शारीरिक इच्छाओं की संतुष्ट की मांग नहीं करेगा तो सभ्य समाज में वह कहां जाएगा. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved