• img-fluid

    नए फीचर्स के साथ जल्‍द आ रहा है नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12

  • February 28, 2021

    Google इस साल एक बड़े एंड्रॉयड अपडेट (Android Update) को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जो कि Android 12 का पहला Developer Program हो सकता है. इस एंड्रॉयड अपडेट में यूज़र्स को गूगल (Google) के द्वारा दी जाने वाली सभी नई सुविधाओं को पेश किया जाएगा. हालांकि ये ऐपल (Apple) के बाद गूगल (Google) द्वारा Android Users को ज़्यादा डेटा ट्रांसपेरेंसी और सिक्योरिटी (Security) दी जाने वाली बड़ी सुविधा होगी. यहां आपको उन सभी नई सुविधाओं और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं जो आने वाले Android 12 में Google के द्वारा आपको फोन में दी जा सकती है.


    एंड्रॉयड 12 का ये पहला डेवलपर प्रीव्यू अभी सिर्फ कुछ ही स्मार्टफोन्स में आपको देखने को मिलेगा, जो कि बाद में बाकी स्मार्टफोन्स में भी उपलब्ध हो सकता है. इस समय एंड्रॉयड 12 सिर्फ Pixel 3 सीरीज़, Pixel 3a सीरीज़, Pixel 4 सीरीज़, Pixel 4a सीरीज़ और Pixel 5 में उपलब्ध है.

    HEVC Support करने के लिए गूगल कंपैटिबल मीडिया ट्रांसकोडिंग को जोड़ रहा है, जिसका फायदा ये होगा कि जो ऐप्स HEVC को सपोर्ट नहीं कर सकते वह अपने आप ही उस प्लैटफॉर्म फाइल को AVC में ट्रांसकोड करने में सक्षम होंगी.

    ये AVIF फॉरमैट की भी सुविधा देगा जो कि अच्छी क्वालिटी पिक्चर्स को कम स्टोरेज स्पेस में स्टोर करने की सुविधा देगा साथ ही JPEG की तुलना में इसकी क्वालिटी बहुत बेहतर होगी. खास बात ये है कि इसमें आप Heavy ऐप्स को बिना किसी दिक्कत के आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे जैसे मोबाइल गेम्स,सोशल मीडिया (Social Media).

    इसका Haptic ऑडियो इफेक्ट (Audio Effect) आपको गेमिंग और म्यूज़िक (Gaming and Music) का अनुभव बहुत ही खास तरीके से देने वाला है. साथ ही साथ इसका जेसचर फीचर बेहतर नेविगेशन(Navigation) , Gaming Books और वीडियोज़ के लिए खास है.

    इसे फोल्डेबल फीचर (Foldable Feature) और नोटिफिकेशन पॉप-अप (Notification Pop-Up) डिज़ाइन को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन (Design) किया गया है. आने वाले नए-नए ऐप्स (Apps) और अपडेट्स (Updates) की जानकारी आपको इसके प्ले स्टोर पर अपने आप ही मिलती रहेगी, दूसरी तरफ ट्रैकिंग लोकेशन (Tracking Location) और मैलवेयर अटैक्स (Malware Attacks) के लिए ये कड़ी सिक्योरिटी देता है.

    Share:

    बंगाली संस्कृति एवं आध्यात्मिक चेतना के आदि पुरुष हैं श्रीराम

    Sun Feb 28 , 2021
    – डॉ. अजय खेमरिया बंगाल सहित पूरी दुनिया के हिंदू अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर आत्मगौरव से भरे हुए हैं। वैचारिक और राजनीतिक सीमाओं को ध्वस्त कर लोग मंदिर निर्माण की इस ऐतिहासिक प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। विश्व इतिहास के महापुरुष श्रीराम के अस्तित्व को खंडित करती प्रस्थापनाएँ दफन होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved