बड़ी खबर राजनीति

नया अध्यक्ष चुने जाने तक सोनिया के हाथ रहेगी कांग्रेस की कमान

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अभी कुछ और समय तक अपने पद पर बने रहना होगा। पार्टी की ओर से कहा गया है कि जल्द ही नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तब तक पार्टी की पूरी जिम्मेदारी सोनिया गांधी की ही होगी। दरअसल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी का एक साल का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है।

इस बीच, पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अध्यक्ष पद के मुद्दे पर कहा कि यह सही है कि सोनिया गांधी को पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाले एक साल पूरा हो रहा है। पर इसका मतलब यह नहीं है पद खाली हो जाता है। जब तक पूर्णकालिक अध्यक्ष का चयन नहीं होता, सोनिया गांधी बेहतर चयन हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) की जल्द बैठक बुलाकर अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी के कार्यकाल को बढ़ा दिया जाएगा।

वहीं पार्टी के अंदर पूर्णकालिक अध्यक्ष चुने जाने को लेकर लगातार मांग उठ रही है। वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर का भी कहना है कि हमें अपने नेतृत्व को लेकर स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से अनिश्चितकाल के लिए अंतरिम अध्यक्ष का बोझ उठाने की उम्मीद करना अनुचित है। इसलिए जरूरी है कि पूर्णकालिक अध्यक्ष खोजने की प्रक्रिया को तेज किया जाए। इससे कांग्रेस के ‘दिशाहीन’ होने की अवधारणा को गलत साबित करने में भी सहायता मिलेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश सरकार 11 अगस्त को आरबीआई के माध्यम से खुले बाजार से 1000 करोड़ का कर्ज लेगी

Mon Aug 10 , 2020
भोपाल । मध्य प्रदेश की माली हालत पहले ही खस्ता थी, अब कोरोना के कारण राज्य में आर्थिक संकट और गहरा गया है. बीते 23 मार्च को चौथी बार मध्य प्रदेश की सत्ता संभालने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 महीने के कार्यकाल में 6000 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुके हैं. शिवराज सरकार खुले […]