टेक्‍नोलॉजी

Poco M3 फोन का नया वेरिएंट भारत में किया लॉन्‍च, जानें कीमत व खूबियां

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने अपने स्मार्टफोन Poco M3 के 4 जीबी रैम वेरियंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले Poco M3 6 जीबी रैम वेरियंट में मौजूद था। Poco M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। Poco M3 स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

Poco M3 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत
Poco M3 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है। इसे फ्लिपकार्ट से कूल ब्लू, पॉवर ब्लैक और येल्लो कलर में खरीदा जा सकता है। बता दें कि Poco M3 के 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की  स्टोरेज की कीमत फिलहाल 11,499 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है।

Poco M3 स्‍मार्टफोन फीचर्स
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।


Poco M3 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो पोको के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है जिसका अपर्चर f/2.4 है और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है जो कि डेफ्थ सेंसर है। इसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Poco M3 की बैटरी
पोको के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, यूएसबी टाईप-सी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन का वजन 198 ग्राम है। फोन में स्टीरियो स्पीकर है।

Share:

Next Post

इंदौर में मेट्रो लाइन बनाने की तैयारियां तेज

Tue Jul 20 , 2021
आगामी माह से करेंगे निजी जमीनोंका भू-अर्जन…22 जुलाई को बड़ी मीटिंग इंदौर।  इंदौर (Indore) में मेट्रो (metro) चलाने के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। आगामी माह से मेट्रो लाइन (metro line) की राह में आने वाली जमीनों का भू-अर्जन करने की कार्रवाई की शुरू की जा सकती है। 22 जुलाई को समीक्षा […]