बड़ी खबर व्‍यापार

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11,950 के नीचे


मुंबई । शेयर मार्केट में आज शुरूआत से ही उतार-चढ़ाव जारी है, जिसके चलते कहा जा सकता है कि संभवत: यहां आज दिनभर सीमित दायरे का कारोबार होते देखा जाए. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1.26 प्वाइंट की नरमी के साथ 40,592.54 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 3.7 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 11,934.65 के भाव पर खुला है.

मंगलवार शुरुआती कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, डॉ रेड्डीज लैब्स, इंफोसिस, श्री सीमेंट्स, टीसीएस, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, डिवीस लैब्स, लार्सन, कोटक महिंद्रा, हिंदुस्तान युनिलीवर, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, यूपीएल, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, आयशर मोटर्स, ब्रिटानिया, टाइटन कंपनी और ओएनजीसी में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

वहीं टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईओसी, बजाज फिनसर्व, विप्रो, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, मारूति सुजूकी, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस और टेक महिंद्रा में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

गौरतलब है कि सोमवार को सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार में करीब 400 अंक की तेजी देखने को मिली थी, लेकिन बाद में यह तेजी जाती रही. अंत में यह 84.31 अंक यानी 0.21 प्रतिशत मजबूत होकर 40,593.80 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 16.75 अंक यानी 0.14 प्रतिशत हल्की तेजी के साथ 11,930.95 अंक पर बंद हुआ था.

Share:

Next Post

काशी बाबा विश्‍वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में जिला कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Tue Oct 13 , 2020
वाराणसी । वाराणसी के जिला न्यायाधीश ने काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले की याचिका को स्वीकार कर लिया है. जिस पर आज जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी. सुनवाई में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की याचिका के एडमिट होने के साथ बहस शुरू होने पर फैसला लिया जाएगा. कोर्ट तय करेगा कि ये केस […]