img-fluid

नितिन गडकरी के ‘रोड मैप’ ने रचा इतिहास, आंध्र प्रदेश में NHAI के नाम दर्ज हुए 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड

January 12, 2026

नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से बनाए जा रहे बेंगलुरु कडप्पा विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे ने निर्माण क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है. राष्ट्रीय राजमार्ग-544G पर चल रहे इस प्रोजेक्ट ने काम की रफ्तार और गुणवत्ता के मामले में ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Records) के रूप में मान्यता दी है. इन रिकॉर्ड्स की जानकारी खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शेयर की.

6 जनवरी को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी के पास इस प्रोजेक्ट के तहत दो बड़े गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए. पहला रिकॉर्ड 24 घंटे के अंदर सबसे लंबी दूरी तक बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने का रहा, जिसमें तीन लेन चौड़े करीब 9.63 किलोमीटर लंबे हिस्से को लगातार पक्का किया गया. दूसरा रिकॉर्ड एक ही दिन में 10,655 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने का था. यह दोनों छह लेन वाले नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के तहत पहली बार विश्व स्तर पर दर्ज की गईं उपलब्धियां हैं.


  • राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हाईवे इंजीनियरिंग में नए ग्लोबल बेंचमार्क सेट करते हुए, NHAI ने लगातार बिटुमिनस कंक्रीट पेविंग में दो और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करके इतिहास रच दिया है. रिकॉर्ड 156 लेन-किमी की पेविंग और 57,500 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट लगातार बिछाया गया, जिसने पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड 84.4 लेन-किमी को पीछे छोड़ दिया. पुट्टपर्थी के पास 6-लेन बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर के पैकेज-2 और पैकेज-3 में हासिल किया गया. यह मील का पत्थर एडवांस्ड मशीनरी, मजबूत लॉजिस्टिक्स और सख्त क्वालिटी कंट्रोल के साथ-साथ IIT बॉम्बे जैसे प्रमुख संस्थानों के सपोर्ट से संभव हुआ.”

    उन्होंने आगे लिखा, “इससे पहले, 6 जनवरी 2026 को, NHAI ने उसी कॉरिडोर पर 24 घंटे के अंदर 28.8 लेन-किमी और 10,655 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट बिछाकर दो ग्लोबल रिकॉर्ड पहले ही बना लिए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, ये उपलब्धियां विश्व स्तरीय हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर और बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन में भारत के बढ़ते नेतृत्व को दिखाती हैं.“

    Share:

  • नोएडा में 3 डिग्री तक गिरा पारा… कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट, प्रदूषण से मामूली राहत

    Mon Jan 12 , 2026
    नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा में सर्दी ने एक बार फिर लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. उत्तर पश्चिमी दिशा से चल रही तेज ठंडी हवाओं के चलते जहां वायु प्रदूषण (Air Pollution) में कुछ राहत देखने को मिली है वहीं दूसरी ओर तापमान में गिरावट के साथ ठंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved