देश बड़ी खबर

दिल्ली से आंख का ऑपरेशन करवाकर पटना लौटे नीतीश


पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish kumar) आंख का ऑपरेशन (Eye surgery) करवाने के बाद बुधवार को दिल्ली (Delhi) से पटना (Patna) पहुंच गए। उन्होंने पटना पहुंचने के बाद कहा कि दोनों आंखों का ऑपरेशन हो गया। डॉक्टरो ने अभी बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी है। नीतीश बुधवार की दोपहर दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री आवास जाने के क्रम में उन्होंने पत्रकारों से ज्यादा बात नहीं की, लेकिन इतना जरूर कहा दोनों आंखों का ऑपरेशन सफल रहा।


मुख्यमंत्री ने कहा, ” सब कुछ ठीक है और डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की सलाह दी थी जिसके बाद वह वापस आ गए हैं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि अभी धूप से बचना है, बाहर नहीं निकलना है । अगले तीन-चार दिनों तक परहेज रखना होगा।”
उल्लेखनीय है कि करीब एक सप्ताह पूर्व नीतीश कुमार दिल्ली गए थे। उनके दिल्ली जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं। हालांकि जदयू के नेता और सांसद ललन सिंह ने मुख्यमंत्री की इस यात्रा को निजी बताते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

Share:

Next Post

इस जंगल में महिलाओं का कपड़े पहनना है वर्जित, भूल से भी अंदर नहीं जाता कोई मर्द

Wed Jun 30 , 2021
डेस्क। दुनिया भर में महिला अधिकारों (Women Empowerment in Tribes) की बात की जाती है. फिर भी जहां उन्हें बिना किसी डर के बाहर निकलने की आज़ादी नहीं मिल पाई है, वहीं इंडोनेशिया (Indonesia) में उनके लिए एक खास जंगल (Naked Women Only Forest) है, जहां सिर्फ महिलाएं ही रहती हैं. इस जंगल में महिलाओं […]