डेस्क: अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) का आधिकारिक @Reuters एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल फिलहाल भारत (India) में बंद है. जब यूजर इसे एक्सेस करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें एक नोटिस दिखाई देता है कि यह अकाउंट भारत में एक कानूनी मांग (Legal Demands) के कारण उपलब्ध नहीं है. इस कदम ने पत्रकारिता और डिजिटल स्वतंत्रता को लेकर बहस को फिर से तेज कर दिया है. हालांकि, भारत सरकार ने मामले को लेकर बयान जारी किया है. केंद्र सरकार ने कहा कि हमने ब्लॉक करने के संबंध में कोई आदेश नहीं दिया है.
भारत सरकार के एक प्रवक्ता ने साफ कहा कि भारत सरकार ने रॉयटर्स के एक्स हैंडल को बंद करने के लिए कोई आवश्यकता नहीं जताई. हम एक्स के साथ मिलकर इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार का दावा है कि यह संभवतः पुराने आदेश पर देर से हुई कार्रवाई का नतीजा है, जिसकी वर्तमान में प्रासंगिकता नहीं रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved