• img-fluid

    उत्तर कोरिया ने पानी के भीतर हमला करने वाले परमाणु ड्रोन का परीक्षण

  • March 24, 2023

    प्योंगयांग (Pyongyang) । दक्षिण कोरिया (South Korea) और अमेरिका के संयुक्त युद्ध अभ्यास (US joint warfare exercises) के बीच उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर उन्हें चुनौती दी है। उत्तर कोरिया ने पानी के भीतर हमला करने वाले परमाणु ड्रोन का परीक्षण (nuclear drone test) किया है। साथ ही फायरिंग ड्रिल कर चार क्रूज मिसाइल भी दागी हैं।

    इस समय दक्षिण कोरिया और अमेरिका का संयुक्त युद्धाभ्यास चल रहा है। उत्तर कोरिया इस युद्धाभ्यास का विरोध कर रहा है। उत्तर कोरिया की ओर से लगातार संवेदनशील हथियारों का परीक्षण कर दोनों देशों को चुनौती भी दी जा रही है। अब एक बार फिर उत्तर कोरिया ने पानी के भीतर हमला करने वाले परमाणु ड्रोन का परीक्षण किया। ये ड्रोन इतना खतरनाक है कि इसके हमले से पानी के भीतर टी-सुनामी लाया जा सकता है। युद्ध के समय दुश्मन की नौसेना को तबाह करने के उद्देश्य से इससे हमला किया जा सकता है।



    इस परीक्षण के दौरान उत्तर कोरिया के ड्रोन ने 59 घंटे से अधिक समय तक पानी के भीतर भ्रमण किया और शुक्रवार को अपने पूर्वी तट से पानी में विस्फोट कर दिया। अभी उत्तर कोरिया की ओर से ड्रोन की परमाणु क्षमताओं के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है। जानकारी दी गयी है कि पानी के भीतर हमला करने वाले परमाणु ड्रोन को किसी भी तट और बंदरगाह पर तैनात किया जा सकता है या ऑपरेशन के लिए सतह से किसी भी जहाज से खींचकर लाया जा सकता है।

    पानी के भीतर हमला करने वाले परमाणु ड्रोन के परीक्षण के अलावा उत्तर कोरिया ने एक अलग से फायरिंग ड्रिल भी की। इसमें सामरिक परमाणु हमलों को अंजाम देने के लिए चार क्रूज मिसाइल दागीं गईं। क्रूज मिसाइलों का परमाणु हथियार के रूप में टेस्ट वारहेड के साथ परीक्षण किया गया। परीक्षण में इन मिसाइलों ने 1,500 से 1,800 किलोमीटर तक की दूरी तय की। एजेंसी/हिस

    Share:

    फारूक अब्दुल्ला ने दिया भगवान राम पर बयान, कहा- 'वे सिर्फ हिंदुओं के नहीं, बल्कि सभी के हैं'

    Fri Mar 24 , 2023
    जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) । जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के एक बयान की चर्चा खूब हो रही है. फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार (23 मार्च) को बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टी सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए राम के नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved