img-fluid

नॉर्वे शतरंज : विश्वनाथन आनंद ने विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराया

June 01, 2022

ओस्लो। भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Indian Grandmaster Viswanathan Anand) ने मंगलवार को नॉर्वे शतरंज (Norway Chess) के ब्लिट्ज इवेंट के सातवें दौर में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन (World Champion Magnus Carlsen) को हराकर चौथा स्थान हासिल किया। शीर्ष पर अमेरिकी ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो हैं, जिनके 6.5 अंक हैं, जो कार्लसन से एक अंक आगे हैं। तीसरे स्थान पर डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी हैं।


विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे के आर्यन तारी पर जीत के साथ शुरुआत की, दूसरे दौर में वेस्ली सो के साथ ड्रॉ करने खेला और फिर तीसरे दौर में बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव के खिलाफ जीत हासिल की। चौथे दौर में, उन्होंने अजरबैजान के तैमूर रादजाबोव के साथ अंक साझा किए। पांचवें दौर में अनिश गिरी से हार के बाद छठे दौर में चीन के हाओ वांग के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद उन्होंने सातवें दौर में कार्लसन को शिकस्त दी।

हालांकि, शखरियार मामेदयारोव के साथ एक टाई और अगले दो राउंड में वाचियर-लाग्रेव से हारने से उनके शीर्ष स्थान पर पहुंचने की संभावना समाप्त हो गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • रामनरेश सरवन ने वेस्टइंडीज के वरिष्ठ पुरुष और युवा चयनकर्ता पद से दिया इस्तीफा

    Wed Jun 1 , 2022
    सेंट जॉन्स। वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व बल्लेबाज रामनरेश सरवन (Former batsman Ramnaresh Sarwan) ने व्यक्तिगत कारणों से राष्ट्रीय पक्ष के पुरुष सीनियर और युवा चयनकर्ता पद से इस्तीफा (resign from the post of selector) दे दिया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने उक्त जानकारी दी। सीडब्ल्यूआई के एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “क्रिकेट वेस्टइंडीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved