बड़ी खबर

भारत में अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय समर्थन नहीं मांग रहे हैं – राहुल गांधी


सैन फ्रैंसिस्को । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्पष्ट किया कि (Clarified that) वह (They) भारत में अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए (To Continue their Fight in India) कोई अंतरराष्ट्रीय समर्थन (Any International Support) नहीं मांग रहे हैं (Not Seeking) और कहा कि हमारी लड़ाई हमारी है (Our Fight is Ours) । वो अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में बोल रहे थे। वो अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। बुधवार को कैलिफोर्निया स्थित विश्वविद्यालय में एक सभा को संबोधित करते समय राहुल गांधी से अंतर्राष्ट्रीय समर्थन मांगने पर उनकी राय के बारे में पूछा गया था।


इस पर पूर्व सांसद ने कहा, मैं किसी से समर्थन नहीं मांग रहा हूं। मैं बहुत स्पष्ट हूं कि हमारी लड़ाई हमारी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में भारत के युवा छात्रों के एक समूह से बात करना चाहते थे। राहुल ने कहा, मुझे लगता है कि ऐसा करना मेरा अधिकार है और मुझे समझ नहीं आता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर ऐसा क्यों नहीं करते। प्रधानमंत्री को कुछ कठिन सवालों के जवाब देने चाहिए।

कई मौकों पर भाजपा ने राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाया है। भारत-चीन विवाद के दौरान चीनी राजनयिकों से मिलने पर भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की खिंचाई की थी। राहुल मंगलवार सुबह सैन फ्रांसिस्को पहुंचे। इस दौरान वो अमेरिकी सांसदों, थिंक टैंकों से मिलेंगे और हार्वर्ड क्लब में लेक्चर दे सकते हैं।

वह साधारण पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे हैं। लोकसभा सांसद के रूप में उनकी योग्यता समाप्त हो गई है। उन्हें अपना डिप्लोमैटिक पासपोर्ट जमा करना पड़ा है। कैलिफोर्निया में वो सिलिकॉन वैली में पूंजीपतियों, टेक एक्सक्यूटिव और छात्रों से भी मिल रहे हैं।

Share:

Next Post

विदेश जाकर भारत की छवि खराब करते हैं राहुल गांधी : रविशंकर प्रसाद

Thu Jun 1 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर राजनीतिक निशाना साधते हुए (Taking Political Dig) भाजपा वरिष्ठ नेता (Senior BJP Leader) रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश मे संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं (Insults the Constitutional Institutions in the Country) और विदेश जाकर […]