विदेश

चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ अब सबको एक साथ खड़ा होने की जरूरत


वाशिंगटन । चीनी विस्तारवाद पर अमेरिका ने फिर दोहराया है कि चीन का आक्रामक रुख चिंताजनक है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत और चीन के बीच ताजा विवाद पर हमारी नजर है, हम भी चाहते है कि विवाद का शांति से निपटारा हो। विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा है कि चीन जिस तरह से घरेलू और वैश्विक स्तर पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है वह बेहद खतरनाक है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि ताइवान स्ट्रेट से लेकर जिनजियांग तक, दक्षिण चीन सागर से लेकर हिमालय तक, साइबर स्पेस से लेकर अंतरराष्ट्रीय संगठनों तक हम चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी से लड़ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि चीन न केवल अपने लोगों पर अत्याचार कर रहा है बल्कि पड़ोसी देशों को भी धमका रहा है। इससे बचने के लिए बीजिंग के खिलाफ हर किसी को उठ खड़े होने की आवश्यकता है।

Share:

Next Post

जो बिडेन ने जैन समुदाय के लोगों को दी पर्यूषण पर्व की बधाई दी

Wed Sep 2 , 2020
वॉशिंगटन । डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने जैन समुदाय के लोगों को पर्यूषण और दस लक्षण की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा- जिल बिडेन और मैं जैन समुदाय के लोगों को पर्यूषण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। हम सभी को अपने जीवन में शांति मिले और मेल-मिलाप बढ़े। यहां […]