देश

अब अमेरिका में भारतीय दूतावास पर हमला

खालिस्तान समर्थकों का उत्पात

सैन फ्रांसिस्को। खालिस्तान समर्थकों (khalistan supporters) द्वारा विदेशों में भारतीय दूतावासों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। लंदन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया के बाद खालिस्तान समर्थकों ने कल अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco, USA) स्थित भारतीय दूतावास पर हमला बोल दिया।


बड़ी संख्या में यहां पहुंचे समर्थकों ने दूतावास पर जमकर तोडफ़ोड़ की। जिस समय खालिस्तान समर्थक उत्पात मचा रहे थे, उस समय वहां मौजूद सुरक्षा बल मौन खड़ा था। उधर भारत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अमेरिकी राजदूत को तलब कर शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही खालिस्तान समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया और लंदन के दूतावास पर हमला बोला था, जबकि इसके पहले कनाडा के दूतावास को निशाना बनाया गया था।

Share:

Next Post

700 मीटर के ट्रैफिक डायवर्शन पर आज हाईकोर्ट से अनुमति संभव

Tue Mar 21 , 2023
प्राधिकरण ने भंवरकुआं ओवरब्रिज निर्माण के लिए बीआरटीएस लेन में से मुख्य यातायात चलवाने की मांगी अनुमति… मेंशन अपील की दायर इंदौर। भंवरकुआं चौराहा (Bhanwarkuan Square) पर प्राधिकरण को फ्लायओवर (Flyover) का निर्माण शुरू करवाना है, मगर परेशानी यह है कि वहां पर कोई सर्विस रोड (Service Road) या अन्य वैकल्पिक सडक़ उपलब्ध नहीं है। […]