इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब आईआरसीटीसी भी शुरू करेगा ट्रेन, पहली ट्रेन इन्दौर से गंगासागर के लिए

रेलवे की नियमित ट्रेनों के साथ अब पर्यटन ट्रेन शुरू करने की कवायद

इन्दौर।  रेलवे अपनी नियमित ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाने के बाद अब आईआरसीटीसी द्वारा संचालित पर्यटक ट्रेनों को भी शुरू करने जा रहा है। पहली टे्रन इन्दौर को गंगासागर के लिए मिली है। वहीं एक अन्य ट्रेन भी मिली है, जो देवास तक लाई जाएगी और वहां से पर्यटकों को बस से पर्यटन और धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

इन्दौर से अभी तक स्पेशल टे्रनों के रूप में 10 ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं और 11वीं टे्रन के रूप में इन्दौर से वैष्णोदेवी मालवा एक्सप्रेस 9 नवम्बर से शुरू की जा रही है। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह के तीन दिन ही संचालित की जाएगी। इसके साथ ही इंडियन रेल एवं केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) भी भारत भ्रमण ट्रेन के रूप में कुछ ट्रेन शुरू कर रहा है। इनमें एक ट्रेन इन्दौर को मिली है। यह ट्रेन 8 दिसम्बर को इन्दौर से रवाना होगी। गया, गंगासागर और जगन्नाथपुरी के लिए चलने वाली यह टे्रन इन्दौर से निकलकर देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, खुरई, सागर, दमोह, कटनी, मैहर और सतना होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। वहां से प्रयागराज, गया, गंगासागर और जगन्नाथपुरी होते हुए यह ट्रेन 17 दिसम्बर को वापस इन्दौर आ जाएगी। एक और ट्रेन देवास से निकलेगी। इस ट्रेन का नाम ज्योतिर्लिंग यात्रा दिया गया है। यह ट्रेन रीवा से चलकर सीहोर होते हुए देवास आएगी। यहां से पर्यटकों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर के दर्शन कराए जाएंगे। उसके बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ, द्वारका, अहमदाबाद, पुणे, पर्ली बैजनाथ, औरंगाबाद, शिर्डी, नासिक होते हुए यह ट्रेन 31 दिसम्बर को वापस लौट जाएगी।

Share:

Next Post

Jamgate: बांस से बांधकर दुर्गम पहाडिय़ों से ऊपर तक लाए महिला का शव

Fri Nov 6 , 2020
इंदौर। कल जाम गेट पर जो महिला पति की फोटो लेते समय पहाड़ी से गिर गई थी, उसके शव को खाई से ऊपर लाने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ी। खाई में पहाड़ी से बांस की लकडिय़ां काटकर बल्ली बनाई और उस पर शव बांधकर ग्रामीणों द्वारा ऊपर लाया गया। कल बिचौली मर्दाना की रहने […]