इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब खजराना चौराहा भी खुदेगा

  • नर्मदा की लाइनें शिफ्ट करने के लिए सर्विस रोड पर चलेगा काम

इन्दौर। भंवरकुआं चौराहे पर फ्लायओवर बनाने की तैयारियों के चलते नर्मदा और ड्रेनेज लाइनों को शिफ्ट करने का काम तेजी से चल रहा है, वहीं अब दो, तीन दिनों में खजराना चौराहे पर भी बनने वाले फ्लायओवर के लिए लाइनें शिफ्ट करने के लिए चौराहा और सर्विस रोड के आसपास के हिस्सों में खुदाई की जाएगी। निगम ने इसके लिए लाइनें शिफ्ट करने हेतु साढ़े तीन करोड़ रुपये का ठेका दिया है।

इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा भंवरकुआं और खजराना चौराहा पर फ्लायओवर बनाने की तैयारी की जा रही है और इसको लेकर नगर निगम, विद्युत मंडल और अन्य कई विभागों के अधिकारियों के साथ प्राधिकरण अफसरों ने दौरा कर अलग-अलग कार्यों की रूपरेखा तैयार कर ली है। इसी के चलते वहां से गुजर रही नर्मदा की लाइनों के साथ-साथ मेन ड्रेनेज लाइनों को शिफ्ट कराने की कार्रवाई के लिए निगम ने पिछले दिनों टेंडर जारी किए थे। दोनों स्थानों के लिए अलग-अलग राशि के ठेके दिए गए हैं।


नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक भंवरकुआं चौराहे पर टंट्या मामा प्रतिमा स्थल के आसपास से लाइनें शिप्ट करने का काम तेजी से चल रहा है, वहीं अब आने वाले दो तीन दिनों में खजराना चौराहा पर भी नर्मदा की मेन ट्रंक और सप्लाय लाइनों को शिफ्ट करने का काम शुरू किया जाएगा। चौराहे के आसपास के हिस्सों में करीब 7 से 8 लाइनें हैं, जिन्हें सर्विस रोड के पास खाली हिस्से में शिफ्ट किया जाएगा। दर्जनों कॉलोनियों की ड्रेनेज लाइनें दोनों चौराहों पर हैं। इन्हें शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि फ्लायओवर निर्माण के बाद वहां किसी प्रकार की दिक्कतें ना आए।

Share:

Next Post

इमरान खान के घर पर पुलिस का कब्जा... गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, हो सकते हैं अरेस्ट

Sat Mar 18 , 2023
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान (Imran Khan) की गैर-मौजूदगी में लाहौर की पुलिस ने आज उनके जमान पार्क के घर को अपने कब्जे में ले लिया. इमरान खान की आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad high court) में पेशी थी. आज वह इस्लामाबाद में थे, तभी उधर लाहौर में उनके घर पर पुलिस पहुंच […]