इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डाकघर में अब पार्सल पैकिंग सुविधा भी शुरू

  • इंदौर जीपीओ में पार्सल पैकेजिंग यूनिट की आज हुई शुरुआत

इंदौर। इंदौर के जीपीओ (GPO of Indore) में अब लोग किसी भी पार्सल को भेजने से पहले उसे वहीं पैक करवा सकेंगे। पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परीक्षेत्र (Post Master General Indore Region) ने आज जीपीओ में पार्सल पैकेजिंग यूनिट (parcel packaging unit) की शुरुआत की। पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र बृजेश कुमार (Brijesh kumar) ने पार्सल पैकेजिंग यूनिट का शुभारम्भ किया। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब डाक से भेजी जाने वाली चीजों को लोग बिना पेकिंग के लाकर वहीं पेकिंग करवा सकेंगे।


डाकघर कर्मचारी (post office worker) ऐसे पार्सल की पैकिंग करके बुकिंग का काम करेंगे। पार्सल पैकिंग के लिए प्लास्टिक फ्लेयर  एवं गत्ते के बॉक्स, स्ट्रेपिंग रोल, स्ट्रेच रैप, प्लास्टिक फिल्म, क्लिप, बबल रैप जैसा पैकिंग मटेरियल डाकघर द्वारा ही उपलब्ध कराया जाएगा। इस हेतु नाममात्र का पैकिंग शुल्क ग्राहक को अदा करना होगा। प्लास्टिक फ्लेयर हेतु साइज़ के अनुसार 5 रुपये और 7 रुपये निर्धारित किया गया है। बॉक्स पैकिंग के लिए वज़न के अनुसार 2 किलो तक का 45 रुपये, 5 किलो तक का 73 रुपये और 10 किलो तक का 79 रुपये रखा गया है। श्रीनिवास जोशी प्रबंधक बिज़नस पोस्ट सेंटर ने बताया कि दीपावली पर इसका अच्छा अप्रतिसाद देखने को मिलेगा।

Share:

Next Post

भविष्य के रॉकेटों को शक्ति प्रदान करने के लिए हाइब्रिड मोटर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया इसरो ने

Wed Sep 21 , 2022
चेन्नई । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भविष्य के रॉकेटों को शक्ति प्रदान करने के लिए (To Power Future Rockets) एक हाइब्रिड मोटर (Hybrid Motor) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया (Successfully Tested) । परीक्षण मंगलवार को लिक्विड प्रोपलसन सिस्टम सेंटर (एलपीएससी) द्वारा समर्थित तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में इसरो प्रणोदन परिसर (आईपीआरसी) में किया गया था। […]