इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में अब लगे चलित सिग्नल, मधुमिलन चौराहे पर ट्रायल

इंदौर।  इंदौर (Indore) मधुमिलन चौराहे (Madhumilan Crossroads)  पर यातायात (Traffic)  को सुव्यवस्थित और सुगम करने के लिए होने जा रहे कामों के पहले यहां तीन पोर्टेबल सिग्नल (Three Portable Signals) रखे गए हैं। चौराहे पर यातायात को सुगम करने के लिए रोटरी (Rotary) छोटी की जाना है, जिससे पहले पोर्टेबल सिग्नल रखकर यातायात का दबाव और स्थिति देखी जा रही है।


ये पोर्टेबल सिग्नल (Portable Signals), जिन्हें सिग्नल ऑन व्हील्स भी कहा जाता है, फिलहाल छोटी ग्वालटोली (Chhoti Gwaltoli) की ओर से आने वाले यातायात वाले रास्ते पर रखा गया है, जहां इसे शिफ्ट कर यातायात को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा। दो अन्य में एक श्रीमाया की ओर और एक अन्य जगह रखा जाएगा, जिससे की विस्तार, काम और रोटरी छोटी होने के बाद स्थायी सिग्नल को तत्काल लगाया जा सके। फिलहाल इन्हें ट्रायल के तौर पर लगाया गया है। पोर्टेबल सिग्नल की सहायता से यहां यातायात के दबाव और समय का सटीक पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ये चौराहा काफी बड़ा है। इस चौराहे पर 6 जगह से यातायात का आवागमन होता है। सरवटे की ओर जाने वाली बसें भी इस रूट से गुजरती हैं, जिसके चलते कई बार यहां जाम लग जाता है। रोटरी छोटी होने के बाद यहां होने वाले यातायात के दबाव को कम किया जा सकेगा।

Share:

Next Post

'मेरी बल्लेबाजी में दिक्कत नहीं, खराब दौर से बाहर निकलूंगा', Asia Cup से पहले कोहली ने भरी हुंकार

Thu Aug 25 , 2022
दुबई। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इसके लिए उनकी आलोचना भी हो रही है। कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने हुई सीरीज के बाद ब्रेक पर चले गए थे। अब […]