इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब पुल को जोडऩे वाली सड़क के लिए टूटेंगे मकान-दुकान, निगम ने निशान लगाए

  • कुलकर्णी भट्टा पुल की तीसरी स्लैब का काम भी पूरा हुआ
  • 80 से ज्यादा मकानों के 15-15 फीट के हिस्से तोड़े जाएंगे

इन्दौर। वर्षों से कुलकर्णी भट्टा पुल का काम तमाम उलझनों में अटककर रह जाता था, लेकिन इस बार निगम ने आखिरकार जैसे-तैसे पुल का काम लगभग पूरा करा लिया है। पुल की दूसरी स्लैब भी भर दी गई है और अब पुल को जोडऩे वाली सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू होना है। इसके लिए दोनों छोर के 80 से ज्यादा मकानों के हिस्से तोड़े जाएंगे। निगम की टीमों ने वहां निशान लगाने की कार्रवाई भी पूरी कर ली है।
कुलकर्णी भट्टा पुल के लिए कई बार शिलान्यास हो चुके थे, लेकिन काम शुरू नहीं हो पा रहा था। हर बार काम शुरू करने की कवायद शुरू होती और मामला फाइलों में ही उलझकर रह जाता। इस बार निगम ने पूरी मशक्कत से पुल का काम शुरू कराया और शुरुआती दौर में ही काफी कार्य पूरा करने के बाद पहली स्लैब डालने का कार्य किया गया था। उसके बाद अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि पुल के निर्माण कार्य की हर रोज समीक्षा करें। लगातार मॉनीटरिंग के चलते दो दिन पहले दूसरी स्लैब भी डालने का काम पूरा कर लिया गया। निगम अधिकारियों के मुताबिक अब आने वाले दिनों में तीसरी स्लैब भरी जाएगी और यह कार्य भी जल्दी पूरा किए जाने के निर्देश ठेकेदार को दिए जाएंगे। क्षेत्र के पूर्व पार्षद जीतू यादव के मुताबिक पुल को लेकर क्षेत्रीय रहवासियों को बाधक हिस्से हटाने के लिए राजी कर लिया गया है। पुल को जोडऩे वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। इसके लिए दोनों छोर के करीब 80 मकानों के 15-15 फीट के हिस्से तोड़े जाएंगे। इनमें कई दुकानें भी शामिल हैं। निशान लगाने की कार्रवाई के बाद रहवासियों ने आश्वस्त किया है कि वे अपने स्तर पर ही बाधक हिस्से हटा लेंगे, वहीं कई लोगों ने निगम की रिमूवल टीम के माध्यम से अपने बाधक हिस्से हटवाने की बात कही है। आने वाले डेढ़ से दो माह के बीच पुल का अधिकांश बड़ा कार्य कर लिया जाएगा।

Share:

Next Post

136 मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी से कर दिया ठीक

Fri Jul 31 , 2020
इंदौर में दो स्थानों पर प्लाज्मा बैंक लगातार बढ़ रहे हैं डोनर भी इंदौर। कोरोना का इलाज उपलब्ध दवाओं के साथ-साथ प्लाज्मा थैरेपी से भी किया जा रहा है। इंदौर में दो बैंक चल रहे हैं, जिसमें लगातार कोविड से ठीक हुए डोनर अपना प्लाज्मा उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसके चलते 136 मरीजों का इस […]