आचंलिक

अब मुखिया के लिए जोड़तोड़ शुरू

  • भाजपा और कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार 7-7 चुनाव जीते हैं
  • बहुमत के लिए दो मतों की आवश्यकता है

सीहोर। जिला पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद अब अध्यक्ष पद की कुर्सी हथियाने की जोड़ तोड़ शुरू हो गई है। स्थिति यह है कि भाजपा और कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार 7-7 चुनाव जीते हैं, अब बहुमत के लिए दो मतों की आवश्यकता है। इधर गठजोड़ में जहां दोनों दल अपना अपना बहुमत बता रहे हैं। लेकिन दो निर्दलीय और एक प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के उम्मीदवार जिस खेमें में जाएंगे वही दल अपना अध्यक्ष बनाएगा।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत निर्वाचन में सारणीकरण के बाद प्रत्याशियों में 7 भाजपा समर्थित और 7 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। जबकि एक प्रजातांत्रितक समाधान पार्टी व दो निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। अब जहां दोनों प्रमुख दल गठजोड़ में जुटे हुए हैं। वहीं कांग्रेस समर्थित शशांक सक्सेना जो पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के बेटे है, जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से तीन बार विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी रह चुके गोपाल इंजीनियर भाजपा में शामिल हुए हैं, जिनको अध्यक्ष पद का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि जिला पंचायत में 17 वार्ड हैं और दोनों दलों के 7 -7 उम्मीदवार चुने गए हैं ऐसे में दो उम्मीदवार को अपने पक्ष में करने राजनीतिक प्रयास शुरू हो गए हैं।


ये रहे परिणाम
जिला पंचायत चुनाव में परिणाम के बाद सात भाजपा समर्थित, सात कांग्रेस समर्थित, एक प्रजातांत्रिक पार्टी, दो निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। इनमें वार्ड एक से शशांक सकसेना, वार्ड 2 से राजेन्द्र उर्फ राजु राजपूत, वार्ड 3 से रुखसार अनस खां, वार्ड 4 से बनारस गोरी शंकर पटेल, वार्ड 5 से रचना सुरेंद्र मेवाडा, वार्ड 6 से जीवन मदन सिंह, वार्ड 7 से अवंतिका फरेला, वार्ड 8 से गोपाल इंजीनियर, वार्ड 9 से कमल देवी सिंह चौहान, वार्ड 10 से संगीता लखन सिंह, वार्ड 11 से सुरेश वर्मा, वार्ड 12 से रेव लक्ष्मण बाई, वार्ड 13 से कमलेश बद्री प्रसाद, वार्ड 14 से नामिता रघुवीर, वार्ड 15 से विजेंद्र उइके, वार्ड 16 से जलज चौहान, वार्ड 17 से उमा ओमप्रकाश शामिल हैं।

 

Share:

Next Post

किसानों को सताने लगा फसलें खराब होने का डर

Sat Jul 16 , 2022
खेतों में भर आया पानी फसल खराब होने का डर गर्मी से मिली राहत, केथन डैम का पेट खाली सिरोंज। शुक्रवार को 2 घंटे तक झमाझम बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं खरीफ फसल के लिए बारिश फायदे का सौदा भी साबित हो रही है । विगत कुछ दिनों से […]