टेक्‍नोलॉजी देश

अब महंगी दवाओं की मोबाइल से कर सकेंगे शिकायत, सरकार ने लॉन्‍च किया फार्मा सही दाम’ एप्‍प

नई दिल्ली। स्वास्थ्य सेवाओं (health services) को और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए मोदी सरकार (Modi government) ने एक मोबाइल एप लॉन्च (mobile app launch) किया है। इसके जरिये कोई भी व्यक्ति महंगी दवा या खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की शिकायत कर सकेगा।

‘फार्मा सही दाम’ नामक इस मोबाइल एप के जरिये हिंदी और अंग्रेजी भाषा में शिकायत की जा सकती है, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई भी की जाएगी। इतना ही नहीं, एप की मदद से न सिर्फ ब्रांडेड दवाओं की वास्तविक कीमत का पता लगाया जा सकता है, बल्कि इसकी जानकारी औरों को देने के लिए सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।



सोमवार को राष्ट्रीय औषधि (national medicine) मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस फोन एप को लॉन्च किया।

आईपीडीएमएस का दूसरा वर्जन भी लॉन्च
इसके साथ ही एनपीपीए ने इंटीग्रेटेड फार्मास्युटिकल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (आईपीडीएमएस) का दूसरा वर्जन भी लॉन्च किया है। यह दवाओं के उत्पादन, उनकी गुणवत्ता, कीमत और मरीजों पर उनके असर के बारे में पूरी जानकारी रखेगा।

25 राज्यों में गठित पीएमआरयू
भारत सरकार (Indian government) के फार्मास्युटिकल विभाग की सचिव एस अर्पणा ने बताया, देश के 25 राज्यों में मूल्य निगरानी और संसाधन इकाई (पीएमआरयू) का गठन किया जा चुका है। यह इकाई दवाओं की गुणवत्ता और उनकी कीमत पर नजर रखेगी। शिकायत मिलने पर दवाओं की जांच में भी राज्य सरकारों का सहयोग करेगी।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान में आई बाढ़ को लेकर जताया दुख 

Tue Aug 30 , 2022
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में बाढ़ की स्थिति पर दुख जताया। बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी। पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान में बाढ़ (Floods) से हुई […]