- पुलिस में आरोपियों की नामजद शिकायत, कोई कार्रवाई नहीं
भोपाल। भिंड जिल के मिहोना थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने एक नाबालिग के नग्न फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं। साथ ही आरेापियों ने नाबालिग के घर के बाहर भी फोटो चस्पा किए हैं और परिजनों को भेजे हैं। परिजनों ने मिहोना थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की वजाए मामले को पुराना बताकर विवेचना में लिया है। नाबालिग के परिजन की ओर से मिहोना थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार दिनेश दुबे, पंकज पाठक, मुकेश पारासर, शीतल एवं अन्य ने नग्न फोटो वायरल किए हैं। आरोपियों ने जब नाबालिग के परिजन को फोटो भेजे तो उन्होंने विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज करने को कहा। इसके बाद आरोपियों ने घर घेर लिया ओर पुलिस में शिकायत दर्ज करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
हालांकि मिहोना थाने में 4 जून को शिकायत दर्ज कर दी है। साथ ही एसडीओपी लहार को भी शिकायत की है। पुलिस ने अभी तक नाबालिग के नग्न फोटो वायरल करने के मामले में न केस दर्ज किया है और न ही किसी को पकड़ा और पूछताछ के लिए बुलाया है। आरोपियों के ऑडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें नाबालिग का नग्न फोटो मोबाइल से निकालने और उसे एकदूसरे को भेजने से लेकर वायरल करने तक की रिकॉर्डिंग है।
वहीं इधर इस मामले को मप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान में लिया है। आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ठाकुर ने भिंड एसपी से दूरभाष पर मामले को लेकर चर्चा कर कार्रवाई करने को कहा है।
मामला 6 महीने पुराना बताया जा रहा है। आरोपियों ने फोटो अब वायरल किए हैं। मामला विवेचना में लिया है। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
मनीष खत्री, एसपी, भिंड
