बड़ी खबर

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 21 लाख के पार

24 घंटे में आए रिकॉर्ड 64 हजार से ज्यादा केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 21 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64,399 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में इस समय 6,28, 747 एक्टिव केस हैं जबकि 14,80,884 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश में अब तक 43,379 लोगों की मौत हो चुक है।
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3996 नए मरीज सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 75,786 पर पहुंच गया जबकि इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 419 हो गया। राज्य में पिछले 24 घंटे में 75,426 नमूनों की जांच की गई है।

Share:

Next Post

कैलिफोर्निया में लगे सुशांत को इंसाफ दिलाने के पोस्टर

Sun Aug 9 , 2020
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को डेढ़ महीने से ज्यादा समय गुजर चुका है। सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर हर रोज कई हेशटैग ट्रेंड हो रहे हैं। अभिनेता ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर ली थी। अब भारत में ही नहीं, […]