खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप: सीएजी ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 2-1 से हराया

-पंजाब पुलिस और इंडियन रेलवे के मध्य मुकाबला 2-2 से बराबर

भोपाल। राजधानी भोपाल में आयोजित औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट (Obaidullah Khan Heritage Cup Hockey Tournament) के पांचवें दिन शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला पंजाब पुलिस (Punjab Police) और इंडियन रेलवे (Indian Railway) के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने 2-2 गोल किए और मैच ड्रा रहा, जबकि दूसरे मुकाबले में सीएजी (CNG) ने पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab And Sind Bank) को 2-1 से परास्त किया।

पहला मुकाबला- पंजाब पुलिस विरुद्ध इंडियन रेलवे
टूर्नामेंट में शुक्रवार को पहला मुकाबला पंजाब पुलिस और इंडियन रेलवे के मध्य खेला गया। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में इंडियन रेलवे के खिलाड़ी जसजीत सिंह कुलार ने मैच के 8वें मिनट में पेनॉल्टी स्ट्रोक से गोल कर स्कोर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। दूसरे क्वार्टर के 27वें मिनट में इंडियन रेलवे के खिलाड़ी जोगिन्दर सिंह ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलायी।


मैच के तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। चौथे और अंतिम क्वार्टर के 49वें मिनट में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी करनवीर सिंह ने फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-1 कर दिया। इसी क्वार्टर के 56वें मिनट में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। मैच के अंतिम समय तक दोनों ही टीमें 2-2 से बराबरी पर रही और मुकाबला ड्रॉ रहा। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच पंजाब पुलिस के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह रहे। उन्हें सीईओ टॉप्स पीके गर्ग, सचिन अतुलकर ने पांच हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया।

दूसरा मुकाबला- सीएजी विरुद्ध पंजाब एण्ड सिंध बैंक
प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला सीएजी और पंजाब एंड सिंध बैंक के मध्य खेला गया। इस कश्मकश मुकाबले में दोनों ही टीमें पहले, दूसरे और तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 49वें मिनट में पंजाब एंड सिंध बैंक के खिलाड़ी लवप्रीत जैन्थ ने एक फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 1-0 कर दिया। इसी क्वार्टर के 52वें मिनट में सीएजी के खिलाड़ी मोहम्मद नईमउद्दीन ने पेनॉल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

मैच के 60वें मिनट में सीएजी के खिलाड़ी चंदन सिंह ने टीम को मिले दूसरे पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदल कर अपनी टीम को 2-1 से विजय दिलायी। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच पंजाब एंड सिंध बैंक के खिलाड़ी लवप्रीत जैन्थ रहे। उन्हें अर्जुन अवार्डी सुश्री मधु यादव ने पांच हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया।

टूर्नामेंट में पांच दिन के मुकाबलों के आधार पर पूल-ए-पंजाब पुलिस-4 अंक, इंडियन रेलवे-4 अंक, मध्य प्रदेश हॉकी-0 गोल अंतर के कारण इंडियन रेल्वे ने सेमी फाइनल के लिए पात्रता अर्जित की। वहीं, पूल-बी- सेन्ट्रल सेक्रेटिएट-0 अंक, इंडियन नेवी-4 अंक, आर्मी इलेवन-4 अंक, गोल अंतर के कारण इंडियन आर्मी ने सेमी फाइनल के लिए पात्रता अर्जित की।

पूल-सी- जीएसटी हॉकी चैन्नई-0 अंक, एमपी हॉकी अकादमी-4 अंक, आर्मी ग्रीन-4 अंक, गोल अंतर के कारण आर्मी ग्रीन ने सेमी फाइनल के लिए पात्रता अर्जित की। वहीं पूल-डी- इंडियन ऑयल-4 अंक, सीएजी-4 अंक, पंजाब एंड सिंध बैंक-0 अंक, गोल अंतर के कारण इंडियन ऑयल ने सेमी फायनल के लिए पात्रता अर्जित की।

प्रतियोगिता में शनिवार, 26 मार्च को सेमी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमी फाइनल मुकाबला आर्मी इलेवन विरुद्ध आर्मी ग्रीन अपरांह 2.30 बजे तथा दूसरा सेमी फायनल मुकाबला इंडियन रेलवे विरुद्ध इंडियन ऑयल 4.30 बजे से होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 26 नये मामले, पांच दिन से कोई मौत नहीं

Sat Mar 26 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 नये मामले (26 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 26 मरीज ही कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 40 हजार 992 हो गई है। वहीं, […]