देश

ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.5 की पुष्टि, इंग्लैंड से आए थे मरीज़

पुणे। भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने देश में कोरोनावायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variants) के सबवेरिएंट BA.4 और BA.5की पुष्टि की थी। सबसे पहले सब वेरिएंट (Omicron Variants) का पहला तमिलनाडु में और दूसरा तेलंगाना में मिला था। इसके बाद धीरे धीरे यह वायरस अन्‍य जगह भी फैलता जा रहा है।

बता दें कि बताया जा रहा है कि दोनों तेजी से फैलने वाले ओमिक्रोन वैरिएंट के सब-वेरिएंट हैं। पूरे देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों से हर रोज़ कोविड के 7 हज़ार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। वायरस के नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए लगातार लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। इसी कड़ी में पुणे में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BA.5 का पता चला है। 37 साल के इस मरीज़ की रिपोर्ट बीजे मेडिकल कॉलेज की तरफ जारी की गई ये शख्स 21 मई को इंग्लैंड से लौटे थे. खास बात ये है कि इन्होंने कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज़ ली थी।



एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक उनका सैंपल भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान पुणे में टेस्ट किया गया था। महाराष्ट्र के सरविलेंस अधिकारी डॉ प्रदीप आवटे ने कहा कि मरीज में कोरोना के हल्के लक्षण थे। उन्हें 2 जून को कोविड का पता चला था. खास बात ये है कि वो घर में रह कर ही ठीक हो गए।

इस संबंध में जीनोम सीक्वेंसिंग के कॉडिनेटर डॉक्टर राजेश कार्याकार्टे ने कहा कि मरीज़ में ज्यादा बड़े लक्षण नहीं दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की आईसीयू और अस्पताल में कड़ी नजर है। उन्होंने कहा, ‘हम वेरिएंट पर भी नज़र रख रहे हैं, और अब तक ओमिक्रॉन के BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट के छिटपुट मामलों का निदान किया जा रहा है।’ पुणे में कम से कम 7 मामलों में BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट की पुष्टि हुई है।

Share:

Next Post

4962 उम्मीदवारों में से 3135 निर्विरोध चुने गए

Sun Jun 12 , 2022
देपालपुर पंचायत में सबसे ज्यादा 1186 पंच बिना चुनाव लड़े ही जीते इन्दौर। पंचायत चुनाव (panchayat election) में इस बार इतिहास रचते हुए 3 हजार से अधिक प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा देपालपुर पंचायत में साढ़े 11 सौ से ज्यादा उम्मीदवार हैं, जो बिना चुनाव लड़े ही जीत गए। सूत्रों के […]