• img-fluid

    माँ बगलामुखी के प्राकट्य उत्सव पर धूमधाम से निकला चल समारोह

  • April 29, 2023

    • पुरुषों के साथ महिलाएं भी हुई चल समारोह में शामिल-बारिश में भी दिखा भक्तों का हौसला

    नलखेड़ा। नगर में शुक्रवार को मां बगलामुखी का प्राकट्य उत्सव गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नगर में एक चल समारोह भी निकाला गया, जिसमें हजारों भक्तों ने शामिल होकर पुण्य लाभ लिया। चल समारोह प्रारंभ होने के पूर्व मां बगलामुखी माता की पूजा-अर्चना क्षेत्र के विधायक राणा विक्रमसिंह, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी, मां बगलामुखी के पुजारी मनोहर पंडा सहित अन्य लोगों ने की। उसके बाद बाजे, ढोल, डीजे एवं ताशा पार्टी के साथ चल समारोह सांय 4 बजे किले के पास स्थित सांवरिया नाथ मंदिर से प्रारंभ हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ वापस मां बगलामुखी मंदिर पहुंचा। चल समारोह में एक रथ पर मां बगलामुखी की प्रतीक स्वरूप प्रतिमा विराजित थी, वही एक झांकी के रूप में सजे वाहन पर मां बगलामुखी की तस्वीर रखी थी जिसकी महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना की गई। युवा ढोल की थाप पर थिरक रहे थे। मां बगलामुखी की जयकारे भी लगाए गए। बाहर से आए कलाकार मां काली, मां बगलामुखी एवं नव दुर्गा का रूप धारण कर चल रहे थे जो आकर्षण का केंद्र रहे। चल समारोह के मंदिर पहुंचने पर शाम 7.30 बजे महा आरती की गई।



    आकर्षक श्रंृगार कर मंदिर की सजावट की गई
    प्राकट्य उत्सव के अवसर पर मां बगलामुखी का अभिषेक, पूजन कर आकर्षक चोला चढ़ाकर श्रंृगार किया गया। मंदिर को फूलों से सजा कर विद्युत सज्जा की गई।

    • 2 बग्गी पर सवार थे संत : चल समारोह में घोड़ा बग्गी पर सांदीपेंद्र आश्रम के संत सांदीपेंद्रजी, बल्ड़ावदा हनुमान मंदिर के संत रामचंद्रदासजी, शिव टेकरी के संत हरिहरानंदजी, बाल मुरारी बापू गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के संत सवार थे, जिनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। चल समारोह में मां बगलामुखी के मुख्य पुजारी गोपालदास पंडा भक्तों के साथ पैदल ही चल रहे थे।
    • 2 कई स्थानों पर हुआ स्वागत : प्राकट्य उत्सव पर निकले चल समारोह का विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा कई स्थानों पर लोगों को शीतल पेय पदार्थ पिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आदिवासी अंचल से आए कलाकारों द्वारा भगोरिया नृत्य किया गया जो नगर में आकर्षण का केंद्र रहा। चल समारोह में नगर का राजकमल बैंड माताजी पर आधारित भजनों की सुंदर प्रस्तुति दे रहा था।
    • 2 दोपहर 12 बजे हुई महाआरती : मां बगलामुखी मंदिर पर दोपहर 12 बजे मंदिर के पुजारी गोपालदास पंडा द्वारा महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पीतांबरा सेवा समिति द्वारा छप्पन भोग लगाया गया। उसके पश्चात हुए भंडारे में हजारों लोगों ने महाप्रसादी ली। चल समारोह गणेश दरवाजा चौराहा पहुंचने पर इंद्र देवता ने भी मां बगलामुखी का जलाअभिषेक किया। बारिश इतनी तेज थी पानी सड़कों पर बहने लगा। उसके बाद भी चल समारोह में शामिल भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। विधायक राणा विक्रमसिंह, दिलीप सकलेचा, चिंतामण राठौर, लाला बलरामसिंह, मुकेश लोढ़ा, सुंदरलाल यादव, पवन वेदिया आदि सहित नगरवासी उपस्थित थे।

    Share:

    अचानक तेज हवा, पानी, ओले से अनेक जगह हुआ नुकसान

    Sat Apr 29 , 2023
    बादलो की गडग़ड़ाहट बिजली की चमक के साथ हुई बारिश सीहोर। शुक्रवार को अचानक से बदले मौसम से जिलेभर में तेज गति से चली आंधी के साथ ही लंबे समय तक चली बारिश से जिलेभर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अचानक बदले मौसम के कारण अनेक लोगो को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved