img-fluid

OnePlus का नया फोन, 10 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक देखें वीडियो, मिलेगी 7100mAh की बैटरी

July 02, 2025

नई दिल्‍ली । वनप्लस(OnePlus ) अपने नए फोन्स (New phones)को लॉन्च(Launch) करने वाला है। कंपनी के इस नए फोन का नाम OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 है। ये फोन 8 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपकमिंग नॉर्ड CE 5 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। कंपनी का यह फोन 7100mAh की बैटरी, तगड़ा प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा जैसे धांसू फीचर से लैस होगा। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आता है नॉर्ड CE 5


वनप्लस ने कन्फर्म किया कि नॉर्ड CE 5 डाइमेंसिटी 8350 एपेक्स चिपसेट के साथ आएगा। इस अपकमिंग फोन को 1.47 मिलियन से ज्यादा का AnTuTu स्कोर मिला है। फोन में कंपनी LPDDR5x रैम देने वाली है। फोन BGMI और COD मोबाइल में 120fps का गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। वनप्लस ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 7100mAh की होगी। यह बैटरी 80W की Supervooc चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से फोन की बैटरी 59 मिनट में 1 पर्सेंट से 100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है। खास बात है कि फोन 10 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक का यूट्यूब प्लेबैक ऑफर करता है। वनप्लस ने यह भी बताया कि फोन बाइपास चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसमें फोन की चार्जिंग को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए बैटरी हेल्थ मैजिक फीचर भी दिया गया है। यह फीचर बैटरी की लाइफ को बढ़ाने का काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 मेन सेंसर देने वाली है। यह प्राइमरी सेंसर OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। इस कैमरे से आप 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। साथ ही नॉर्ड CE 5 में कंपनी वनप्लस 13 सीरीज वाली RAW HDR और रियल टोन टेक्नोलॉजी ऑफर करने वाली है।

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 दिन, पांच देश का सबसे लंबा डिप्लोमैटिक दौरा, जानिए क्या है एजेंडा

    Wed Jul 2 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज से 9 जुलाई तक पांच देशों (five countries) की महत्वपूर्ण यात्रा (tour) पर जाएंगे, जिसमें घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया शामिल हैं. उनकी यह यात्रा, इनमें से कुछ देशों के लिए कई दशकों में अपनी तरह की पहली यात्रा है. यह यात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved