इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कहने को तो लोकतांत्रिक सरकार है, लेकिन असली शासक पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई के लोग हैं. उनके इशारे पर ही सरकार फैसले लेती है. बलूचिस्तान में स्थानीय लोग आजादी और पाकिस्तानी अत्याचार से मुक्ति के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. दूसरी तरफ, पाकिस्तान आर्मी उनपर बेइंतहा जुल्म ढा रही है.
अब बलूचिस्तान के लोगों ने भी जवाब देने की ठान ली है. कुछ दिनों पहले ही बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी के विद्रोहियों ने प्रांत के तीसरे बड़े शहर पर कब्जा कर लिया था. अब एक बार फिर से बलूचिस्तान में एक पुलिस चौकी को आग के हवाल कर दिया गया है. अब तो पाकिस्तान आर्मी भी बेबस नजर आ रही है. वहीं, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ टेंशन में आ गए हैं.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात सशस्त्र आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला किया और उसे आग के हवाले कर दिया. यह इलाका सालों से हिंसा की चपेट में है. रिपोर्ट के अनुसार, मोटरसाइकिलों पर सवार आतंकवादियों ने शनिवार को केच जिले के तुर्बत शहर के बाहरी इलाके में स्थित पुलिस चौकी पर हमला किया. पुलिस अधिकारियों से हथियार, रेडियो और अन्य उपकरण छीनने के बाद आतंकवादियों ने चौकी को लूटकर आग लगा दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved