पुरी। ओडिशा में पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बांके बिहारी अनंता नाम के यूजर ने शेयर किया था। वीडियो में मंदिर परिसर और गर्भगृह की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं। यह घटना एक बार फिर इस प्राचीन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। मंदिर के अंदर फोटोग्राफी पर श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके अलावा, सेवायतों और मंदिर के अन्य कर्मचारियों को भी स्मार्टफोन लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
मंदिर प्रशासन ने फोन रखने के लिए बाहर मोबाइल स्टैंड भी लगाए हैं। जो कोई भी इस नियम का उल्लंघन कर फोन अंदर ले जाता है, उसे 1,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ता है। इसके बावजूद मंदिर के अंदर का वीडियो बना लिया गया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया गया। भक्तों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और आरोप लगाया है कि मंदिर के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा रहे हैं, जिससे ऐसे मामले बार-बार हो रहे हैं।
जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम को शिकायत दर्ज करने के लिए कह दिया है और लोगों से वीडियो को वायरल न करने की अपील की है। वहीं, पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल के अनुसार ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया है और पुलिस जल्द ही इस मामले कांटे तक पहुंच कर इस पर एक्शन लेगी। यह घटना मंदिर प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था के प्रति लोगों के भरोसे को हिला रही है और इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved