टेक्‍नोलॉजी

Oppo Reno 5K स्‍मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर के साथ लांच, जानें कीमत

इलेक्‍ट्र‍ानिक डिवाइस निर्माता कंपनी ओप्‍पो ने अपने नये व लेटेस्‍ट Oppo Reno 5K स्मार्टफोन को आज Oppo Reno सीरीज़ के लेटेस्ट व दमदार स्‍मार्टफोन को लांच कर दिया गया है । इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन Oppo Reno 5 5G स्मार्टफोन की तरह ही हैं, जो कि चीनी मार्केट में पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया गया था। हालांकि, दोनों फोन के बीच अंतर केवल प्रोसेसर का है। जहां लेटेस्ट ओप्पो रेनो 5के फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, वहीं ओप्पो रेनो 5 5जी फोन स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर से लैस है। ओप्पो रेनो 5के के अन्य स्पेसिफिकेशन ओप्पो रेनो 5 5जी के समान ही है। इसका मतलब यह है कि नया फोन भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप, होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और 4,300 एमएएएच बैटरी से लैस है, पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल की तरह।
Oppo Reno 5K स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता ( Price and Availability)
Oppo Reno 5K स्‍मार्टफोन की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। हालांकि, इस फोन की सेल चीन में 6 मार्च से शुरू कर दी जाएगी, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की बिक्री की जाएगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिनके नाम है ग्रीन ब्रीज, मिडनाइट ब्लैक और स्टार्री ड्रीम।

याद दिला दें, Oppo Reno 5 5G के फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 2,699 (लगभग 30,300 रुपये) थी और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,999 (लगभग 33,700 रुपये) थी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आया था, जो हैं ऑरोरा ब्लू, मूनलाइट नाइट और स्टार्री नाइट।



Oppo Reno 5K स्‍मार्टफोन फीचर्स (Smartphone features)
बात करें फीचर्स की तो Oppo Reno 5K फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशिया, 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। इसके अलावा यह फोन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 619 जीपीयू और 12 जीबी LPDDR4x रैम दिया गया है। Oppo Reno 5K का डायमेंशन 159.1×73.4×7.9mm और भार 179 ग्राम है। Oppo Reno 5K फोन में 256 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर और जायरोस्कोप शामिल हैं।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
बात करें कैमरा फीचर्स तो इस स्‍मार्टफोन में Oppo Reno 5K फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट फेसिंग कैमरा में five-piece लेंस दिए गए हैं, जो कि 85 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) के साथ आता है । स्‍मार्टफोन में 4,300 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके SuperVOOC 2.0, SuperVOOC, VOOC 3.0, PD और QC फास्ट चार्जिंग प्रोटोकोल सपोर्ट मौजूद है।

Share:

Next Post

अशोक तंवर ने किया ‘अपना भारत मोर्चा’ के गठन का ऐलान, कहा- आज हरियाणा में गूंगा विपक्ष और बहरी सरकार

Thu Feb 25 , 2021
नई दिल्ली । कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, यूथ कांग्रेस प्रभारी तथा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके पूर्व सांसद डाॅ. अशोक तंवर ने अब कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्च खोल दिया है। तंवर ने गुरुवार को ‘अपना भारत मोर्चा’ नाम से नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने मोर्चे के झंडे का […]