टेक्‍नोलॉजी

Infinix Smart HD 2021 फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका, मिल रहा रहा शानदार ऑफर

आप भी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाला फोन खरीदना चाहतें हैं तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है । फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इनफिनिक्स डेज़ (infinix days) सेल चल रही है. सेल का आखिरी दिन कल यानी कि 20 जून है, और यहां से ग्राहक इनफिनिक्स के स्मार्टफोन्स को काफी कम कीमत में घर ला सकते हैं. इनफिनिक्स कंपनी भारत में अपने बजट स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर है, और फ्लिपकार्ट की इस सेल में ग्राहक कंपनी के फोन को और भी सस्ते में घर ला सकते हैं. बात करें 6 हज़ार के रेंज वाले स्मार्टफोन्स की तो ग्राहक इनफिनिक्स स्मार्ट HD की तो ग्राहक इस फोन को काफी अच्छी डील पर घर ला सकते हैं.

फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इनफिनिक्स Smart HD को 7,999 रुपये के बजाए सिर्फ 6,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. ये कीमत फोन के 2GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. इस फोन की सबसे खास बात 6 हज़ार की कीमत में इसका 6.1 इंच का HD+डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके स्पेसिफिकेशंस.

Infinix Smart HD 2021 में 6.1 इंच का एचडी+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन का अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85% है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने इस एंट्री लेवल फोन को एक ही वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है.



फोन में दमदार कैमरा
कैमरे के तौर पर इस बजट स्मार्टफोन में ग्राहकों को सिंगर रियर और सेल्फी कैमरा मिलता है. इस फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये रियर कैमरा खास AI डिटेक्शन मोड के साथ आता है.

((फोन में AI HDR मोड, AI ब्यूटी मोड और पोर्ट्रेट मोड जैसे ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतर फोटोग्रफी एक्सपीरिएंस मिलेगा. सेल्फी की इस फोन के फ्रंट में ग्राहकों को डुअल LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

फोन को कंपनी ने तीन कलर- टोपाज ब्लू, क्वार्ट्ज ग्रीन और ऑब्सीडियन ब्लैक में पेश किया गया है. पावर के लिए बजट फोन Infinix Smart HD 2021 में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 35 दिन के स्टैंड बाय टाइम के साथ आती है.

Share:

Next Post

कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के फैलने की शक्ति बढ़ी, WHO की चीफ साइंटिस्ट ने जताई चिंता

Sat Jun 19 , 2021
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है। शुक्रवार को उन्होंने कहा है कि वायरस का यह रूप पूरी दुनिया में प्रभावी हो रहा है। डब्ल्युएचओ की तरफ से डेल्टा स्ट्रेन को ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ में शामिल किया […]