• img-fluid

    Amazon से 1 लाख का लैपटॉप किया ऑर्डर, डिलिवरी के बाद वॉरंटी देख शख्‍स के उड़े होश

  • May 10, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । Amazon पर हाल ही में एक सेल खत्म हुई है और इस दौरान ना जाने कितने लोगों ने ऑर्डर किया है. ऐसा ही एक ऑर्डर रोहन दास (Rohan Das) ने किया और जब 1 लाख रुपये का लैपटॉप (Laptop) उनके घर डिलिवर हुआ, तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर इस मामले की जानकारी दी और यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

    रोहन दास ने 30 अप्रैल को Amazon से एक लैपटॉप का ऑर्डर किया, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है. इसके बाद 7 मई को यह ऑर्डर घर पर डिलिवर हुआ. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

    Lenovo की ऑफिशियल पर चेक की वारंटी
    राहुल दाम ने जब लैपटॉप की वारंटी लेनोवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक की तो उनके आंखे खुली की खुली रह गईं. वारंटी चेक करने के बाद उन्हें पता चला कि इसकी वॉरंटी दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है यानी यह पहले से इस्तेमाल किए जाने वाला प्रोडक्ट है.


    लैपटॉप लेकर काफी निराश, शॉपिंग से पहले सोचें
    दास ने वीडियो में बताया कि वह लैपटॉप को लेकर काफी निराश हैं. उन्होंने दूसरे लोगों को बताया कि Amazon से कोई भी सामान खरीदने से पहले सावधान रहें. ऑर्डर करने से पहले कई बार सोचें.

    सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट और डाला वीडियो
    उन्होंने अपने पोस्ट का टाइटल ‘Amazon का स्कैम’ दिया. इसके बाद इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा और फिर एकदम से इस पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई. इसके बाद कई कई यूजर्स ने कहा कि Amazon के खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहिए. कई यूजर्स ने लिखा कि इन्हें कंज्यूमर कोर्ट तक ले जाना चाहिए.

    रोहन दास का पोस्ट

    https://twitter.com/rohaninvestor/status/1787805450773135635?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1787805450773135635%7Ctwgr%5E6af0db1586d851493d1efe8f0b1717b4c55743e3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftechnology%2Ftech-news%2Fstory%2Fman-orders-laptop-worth-rs-1-lakh-from-amazon-gets-second-hand-laptop-post-get-viral-ttec-1940491-2024-05-09

    Amazon ने दी सफाई और मांगी माफी
    Amazon ने इस मामले को लेकर जवाब दिया और इसको लेकर मांफी भी मांगी. साथ ही इस मामले की जांच करने को कहा. दास ने लेनोवो का रिस्पोंस भी शेयर किया, जिसमें लेनोवो की ऑफिशियल टीम ने साफ किया कि वे मैन्युफैक्चरिंग डेट को मैंटेंन करके रखते हैं, लेकिन वारंटी की शुरुआत कस्टमर के परचेस डेट के साथ ही शुरू होती है.

    ऑनलाइन शॉपिंग में रखें ध्यान
    ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए यह एक जरूरी सीख है. कई लोग वारंटी आदि को इंटरनेट पर चेक नहीं करते हैं, तो वे लोग इसमें ठगे जाते हैं. इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हमेशा ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.

    Share:

    सैम पित्रोदा के बचाव में उतरे अधीर रंजन खुद फंस गए, बोले- यह सच है कुछ लोग गोरे हैं, कुछ काले हैं

    Fri May 10 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के चौथे चरण के मतदान (fourth phase voting) से पहले कांग्रेस (Congress) नए विवाद में फंस गई है। दरअसल बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने एक इंटरव्यू में भारतीयों पर नस्लीय टिप्पणी की थी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved