इंदौर न्यूज़ (Indore News)

साक्षी की नियुक्ति से शहर में मजबूत हुआ पचौरी खेमा


इन्दौर। (Indore News) आगामी विधानसभा चुनावों (MLA Election MP) को लेकर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath)  द्वारा पार्टी को मजबूत करने के लिए सर्जरी की जा रही है। इंदौर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर साक्षी शुक्ला डागा (Sakshi Shukla Daga Indore Women Congress President) की नियुक्ति को पचौरी की सिफारिश माना जा रहा है, जिसके बाद एक बार फिर इंदौर में पचौरी खेमा मजबूत हुआ है।कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा लिए जा रहे कड़े निर्णयों के चलते लम्बें समय से पदों पर बने हुए निष्क्रीय पदाधिकारियों की छुट्टी की जा रही है, जिससे कुछ कांग्रेसियों में असंतोष भी देखने को मिल रहा है।वैसे पार्टी की मजबूती के लिए की जा रही सर्जरी में युवाओं को मौका दिया जा रहा है।

इसी के चलते अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश और देश की राजनीति में अपनी पैठ रखने वाली सुरेश पचौरी खेमे की शोभा ओझा को प्रदेश में मोर्चा संघठन प्रभारी बनाया है। इसके पहले प्रदेश में सेवादल अध्यक्ष का पद भी पचौरी खेमे के योगेश यादव को मिला है। दो दिन पूर्व शहर में महिला कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने और राहुल गांधी के युवाओं को जिम्मेदारी सौंपने के आव्हान को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने साक्षी शुक्ला डागा को शहर महिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया है।


शोभा ओझा (Shobha Ojha) के बाद साक्षी की नियुक्ति से शहर में एक बार फिर पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri) खेमा शहर में मजबूत दिखाई दे रहा है क्योंकि वर्तमान में शहर के दो कांग्रेसी विधायकों में से संजय शुक्ला  (MLA Sanjay Shukla )भी उन्हीं के खेमे से आते है जो फिलहाल सबसे मजबूत कांग्रेसी विधायक माने जाते है।

Share:

Next Post

श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय में आज से अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस

Wed Feb 1 , 2023
– तीन दिन चलेगा ‘संमन्त्रना-2023’ – देश-विदेश से शामिल होंगे वक्ता इंदौर। (Indore News) श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर (Shri Vaishnav Vidyapeeth University Indore) में आज से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस ‘संमन्त्रना-2023’ का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी मिन्नेसोटा, अमेरिका (St. Cloud State University Minnesota America)के सहयोग से हो […]