डेस्क: हिन्दू धर्म में किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले शुभ मुहूर्त या शुभ तिथि देखी जाती है. धार्मिक शास्त्र के अनुसार, हर महीने में पांच दिन का पंचक (Panchak June 2023) होता है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. यह पांच दिन महीने के अशुभ दिन माने जाते हैं.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हिंदू धर्म में जन्म से लेकर मृत्युपर्यंत मुहूर्तों का महत्व माना गया है. सभी माह पांच दिन पंचक रहता है. आषाढ़ माह का पंचक 9 जून की सुबह 9 बजकर 49 मिनट से शुरू हो रहा है. यह पांच दिन तक रहने वाला है. 13 जून को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर पंचक की समाप्ति होगी.
पंचक काल में शुभ काम ना करें
पंचक काल में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए.
शादी, मुंडन या नामकरण नहीं करने चाहिए.
इन दिनों दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए.
पंचक के दौरान घर बन रहा हो तो उस पर छत नहीं डालनी चाहिए.
ऐसा माना जाता है कि पंचक समय में ये काम करने से नुकसान झेलना पड़ सकता है.
नई दिल्ली । कर्नाटक विधान सभा (Karnataka Legislative Assembly) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष (Newly Elected Speaker) यूटी खादर (UT Khadar) ने गुरुवार को नई दिल्ली में (In New Delhi) लोक सभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला (Om Birla) से मुलाकात की (Met) । कर्नाटक विधान सभा स्पीकर खादर ने लोक सभा अध्यक्ष के आधिकारिक आवास […]
डेस्क: घर में सुख-शांति एवं समृद्धि भरा माहौल बना रहे और तरक्की ( Success in life ) कदमों पर हो, इसकी चाहत किसे नहीं होती. इसके लिए अमूमन हर व्यक्ति मेहनत और लगन से अपने प्रोफेशन ( vastu tips for job ) में कार्य करने में जुटा रहता है. कभी-कभी कड़ी मेहनत और लगन के […]
शरीर में हर रसायन की मात्रा निश्चित है। अगर इसमें थोड़ी सी कमी या थोड़ी सी मात्रा बढ़ जाए तो कई तरह की परेशानियां सामने आ जाती है। इन्हीं में से एक है यूरिक एसिड। यूरिक एसिड कार्बनिक पदार्थ है जो शरीर में बहुत कम मात्रा में पाया जाता है। इसकी जितनी मात्रा बनती है […]
नई दिल्ली। समुद्र शास्त्र (oceanography) में व्यक्ति के शरीर के विभिन्न अंगों के जरिए उसके गुणों-भविष्य आदि का आंकलन करने के तरीके बताए हैं. इससे जाना जा सकता है कि लड़का या लड़की (Boy or girl) कितना लकी है और वह कैसा जीवनसाथी साबित होगा. आज हम लड़कियों की उंगलियों के जरिए उनके भाग्य और […]