बड़ी खबर

कर्नाटक विधान सभा अध्यक्ष यूटी खादर ने मुलाकात की लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से


नई दिल्ली । कर्नाटक विधान सभा (Karnataka Legislative Assembly) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष (Newly Elected Speaker) यूटी खादर (UT Khadar) ने गुरुवार को नई दिल्ली में (In New Delhi) लोक सभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला (Om Birla) से मुलाकात की (Met) ।


कर्नाटक विधान सभा स्पीकर खादर ने लोक सभा अध्यक्ष के आधिकारिक आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की । बिरला ने खादर को कर्नाटक विधान सभा का स्पीकर चुने जाने पर नए पद और दायित्व की शुभकामनाएं देते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को और समृद्ध बनाने की आशा जताई।

बताया जा रहा है कि इस औपचारिक और शिष्टाचार मुलाकात के दौरान दौरान दोनों नेताओं के बीच विधायी कामकाज और परंपरा से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा हुई। आपको बता दें कि, कर्नाटक विधान सभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल होने के बाद कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ चुकी है। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक यूटी खादर पिछले महीने सर्वसम्मति से कर्नाटक विधान सभा के स्पीकर चुने गए हैं।

Share:

Next Post

सिर्फ 799 रुपये में लॉन्च हुआ JioTag, Apple AirTag को मिलेगी टक्कर

Thu Jun 8 , 2023
नई दिल्ली: Apple AirTag का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन ये एक ऐसा डिवाइस है जो आपकी गुम हुई चीजों को ट्रैक करने में आपकी मदद करता है. बता दें कि अबReliance Jio ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए सबसे सस्ती ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस JioTag को लॉन्च कर दिया है. कितनी है […]