img-fluid

पेरिस डायमंड लीग : नीरज चोपड़ा ने जूलियन वेबर से लिया बदला, जानें कितने मीटर का किया थ्रो

June 21, 2025

नई दिल्ली. भारत (India) के स्टार भालाफेंक (Javelin throw)  खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस डायमंड लीग (Paris Diamond League) 2025 की मेन्स जैवलिन थ्रो स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. 20 जून (शुक्रवार) को पेरिस में हुए इस इवेंट में नीरज ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जर्मनी के जूलियन वेबर (Julian Weber) को पराजित किया. नीरज पिछले दो टूर्नामेंट में वेबर से पराजित हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने उन दो पराजयों का बदला ले लिया है.



पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 88.16 मीटर का थ्रो किया, जिसके चलते वो सबसे आगे निकल गए और अंत तक लीड कायम रखी. फिर नीरज ने दूसरे प्रयास में 85.10 मीटर की दूरी तय की. नीरज का तीसरा, चौथा और पांचवां अटेंप फाउल रहा. जबकि छठे प्रयास में उन्होंने 82.89 मीटर का थ्रो किया.

पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन
पहला प्रयास- 88.16 मी
दूसरा प्रयास- 85.10 मी
तीसरा प्रयास- फाउल
चौथा प्रयास- फाउल
पांचवां प्रयास- फाउल
छठा प्रयास- 82.89 मीटर

पेरिस डायमंड लीग में सभी 8 खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ थ्रो
नीरज चोपड़ा (भारत)- 88.16 मी
जूलियन वेबर (जर्मनी)- 87.88 मी
लुईज मौरिशियो डा सिल्वा (ब्राजील)- 86.62 मी
केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)- 81.66 मी
एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 80.29 मी
जूलियस येगो (केन्या)- 80.26 मी
एड्रियन मर्डारे (मोलडोवा)- 76.66 मी
रेमी रूजेटे (फ्रांस)- 70.37 मी

16 मई को दोहा डायमंड लीग 2025 में जूलियन वेबर ने नीरज चोपड़ा को हराया था. तब जूलियन वेबर ने आखिरी थ्रो 91.06 मीटर का फेंककर पहला स्थान हासिल किया था. वहीं नीरज 90.23 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. फिर वेबर ने 23 मई को पोलैंड में आयोजित जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में भी नीरज को हराया था. जानुज कुसोसिंकी मेमोरियल स्पर्धा में वेबर ने 86.12 मीटर और नीरज ने 84.14 मीटर का थ्रो किया फेंका.

बता दें कि डायमंड लीग के किसी चरण में पहले स्थान पर रहने वाले एथलीट को 8 पॉइंट्स मिलते हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे नंबर पर रहने के लिए 6 और चौथे नंबर पर रहने के लिए 5 पॉइंट्स दिए जाते हैं. यानी पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा को 8, जबकि दूसरी पोजीशन पर रहने वाले जूलियन वेबर को 7 अंक मिले. डायमंड लीग 2025 का समापन 27 और 28 सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल के जरिए होना है. डायमंड लीग फाइनल के विनर को डायमंड ट्रॉफी मिलेगी.

Share:

  • लोकसभा चुनाव में भाजपा ने लगाई सबसे अधिक धनराशि, जो कुल खर्च का है 45 प्रतिशत : एडीआर रिपोर्ट

    Sat Jun 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी की। इसमें कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान करीब 1494 करोड़ रुपये खर्च किए, जो कुल चुनाव खर्च का 44.56 प्रतिशत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved