img-fluid

संसद की सुरक्षा में सेध: सागर शर्मा की डायरी से मिले अहम सुराग, खुफिया एजेंसी जांच में जुटी

December 20, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । संसद(Parliament) की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपी (accused)सागर शर्मा की डायरी के आधार पर खुफिया एजेन्सी (intelligence agency)और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (special sale)एक साथ पड़ताल (investigation)कर रही है। इन लोगों ने डायरी के एक पन्ने पर लिखे 22 मोबाइल नम्बरों का पूरा ब्योरा निकलवाया है। इनमें नौ मोबाइल नम्बर पर तो एक महीने से कोई काल नहीं की गई है। डायरी में इन सभी मोबाइल नम्बरों के आगे उनके नाम भी लिखे हुये हैं। खुफिया टीम ने मंगलवार को जूते की दुकान के मालिक को अपनी गाड़ी में बैठाकर करीब एक घंटे तक पूछताछ की।


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दो दिन पड़ताल करने के बाद लखनऊ से लौट गई है। दावा किया जा रहा है कि टीम को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। सागर की डायरी के एक पन्ने को सबसे अहम माना जा रहा है। इस पर ही कई निशान, कुछ लोगों के नाम व मोबाइल नम्बर लिखे हैं। साथ ही तीन-चार लाइन ऐसी लिखी है जिनका अर्थ पता किया जा रहा है। इस आधार पर यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इसमें कोई बड़ा साक्ष्य तो नहीं छिपा है।

किसी से बात नहीं कर रहे परिवारीजन

सागर के पिता रोशनलाल, मां रानी और बहन माही अब ज्यादा किसी से बात नहीं कर रहे है। अभी तक यह परिवार हर सवाल का जवाब दे रहा था। पड़ोसियों का कहना है कि सागर के इस कृत्य के बाद पूरा परिवार कई दिन से परेशान है। जाने कितने अफसर व जांच एजेन्सियां पूछताछ कर चुकी है। इस वजह से परिवार परेशान हो गया है। मंगलवार को सागर के घर पर सन्नाटा दिखा। परिवार के सदस्य एक-दो बार ही बाहर निकले।

सागर की दो फोटो वायरल

सागर की दो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसमें वह एक गोदाम में खड़ा दिखाई पड़ रहा है। उसके पीछे बोरियों का ढेर लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह फोटो बंगलुरु की हैं जहां वह दो साल तक रहा है। वहां पर उसने कई दिन तक वाहनों पर सामान लदवाने व उतरवाने का काम किया है।

Share:

  • इंदौर में मिले दो कोरोना मरीज, हाल ही में मालदीव से लौटे थे, सैंपल भोपाल भेजे

    Wed Dec 20 , 2023
    इंदौर। शहर (Indore City) में कोविड के 2 पेशेंट मिले हैं। इनमें एक 33 वर्ष की महिला है जो 13 दिसम्बर को पॉजिटिव (Covid Positive) पाई गई थी जबकि दूसरा 38 वर्षीय पुरुष है जो 18 दिसम्बर को पॉजिटिव पाया गया था। दोनों ही एक परिवार के हैं तथा पलासिया निवासी हैं। जानकारी के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved