इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जांच कम होने से घटे मरीज


– मरीज घटे पर प्रतिशत बरकरार….कल पॉजिटिव आए मरीजों का आंकड़ा 6.69 प्रतिशत पर टिका
इंदौर। पिछले दो दिनों से शहर में कोरोना जांच के लिए सैम्पल भी कम लिए जा रहे हैं और जांच भी कम हो रही है, जिससे कोरोना पॉजिटिव की संख्या में कमी आई है, लेकिन प्रतिशत के आधार पर देखा जाए तो इसमें ज्यादा कमी नहीं आई है। कल पॉजिटिव मरीजों के जो आंकड़े आए हैं वो कुल जांच का 6.69 प्रतिशत है।
अगस्त माह के 18 दिनों की जांच का औसत देखा जाए तो 7 से 8 प्रतिशत के बीच ही कुल जांच में से कोरोना मरीज निकल रहे हैं। कल 2 हजार 673 जांच की गई थी। इसमें से 179 मरीज पॉजिटिव निकले हैं और 26 मरीजों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। इस जांच में 6 सैम्पल ऐसे रहे, जो जांचे नहीं जा सके यानि ये जांच के काबिल नहीं थे। हालांकि 17 अगस्त को सैम्पल कलेक्शन का आंकड़ा भी कम आया था। स्वास्थ्य विभाग ने 2 हजार 406 सैम्पल मेडिकल कॉलेज को जांच के लिए दिए थे। इनको मिलाकर निजी लैब के सैम्पल सहित कल 2 हजार 673 जांच की गई। अब कल 18 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग ने 3 हजार 368 सैम्पल कलेक्ट कर मेडिकल कॉलेज को सौंपे हैं। अगर इन सैम्पलों की जांच होती है और निजी लैब के आंकड़े मिल जाते हैं तो आज संख्या 200 के पार जा सकती है। प्रतिशत के आधार पर ही अगर आज संभावित मरीजों का आंकलन किया जाए तो सवा दो सौ के आसपास पॉजिटिव मरीज आ सकते हैं। इन्दौर में अब तक 1 लाख 83 हजार 537 सैम्पलों की जांच हो चुकी हैं। वहीं 3277 मरीज अभी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं और 6 हजार 747 इलाज करवाकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कल शाम तक कोरोना से मरीजों की मौत का आंकड़ा 346 पर पहुंच चुका है। वहीं 5 हजार 902 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया जा चुुका है।

मरीज बढऩे से अस्पतालों की स्थिति भी गंभीर हुई… अरबिंदो में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 750 पर पहुंचा
लगातार मरीजों की संख्या बढऩे के कारण शहर के कोविड अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अगस्त माह शुरू होते से ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। 1 अगस्त को जहां शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हजार 555 थी, वह बढक़र 10 हजार 370 हो गई है। यानि 2 हजार 815 मरीज अगस्त माह में ही बढ़ गए हैं। देखा जाए तो कोविड का इलाज करवाकर इस माह 1600 मरीज घर पहुंच चुके हैं। पुराने 1215 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं। वैसे जिस तरह से कोविड मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे अरबिन्दो अस्पताल में आज सुबह तक 750 मरीज भर्ती थे, जबकि हास्पिटल की क्षमता 1100 मरीजों की हैं। इसी तरह इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में अभी 336 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 35 मरीजों को कोरोना की आशंका के चलते भर्ती किया गया है। एमटीएच में 260 बेड की क्षमता है, जहां अभी 107 मरीज भर्ती हैं। शहर के सभी अस्पतालों को देखा जाए तो करीब-करीब आधे से ज्यादा बेड भरे जा चुके हैं।

Share:

Next Post

राजधानी में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

Wed Aug 19 , 2020
भोपाल। बंगाल की खाड़ी में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना गया है। इसके बुधवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के आसार हैं। पूर्वी और उत्तरी मप्र पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब ऊपरी हवा के चक्रवात में परिवर्तित हो गया है। मानसून द्रोणिका (ट्रफ) ग्वालियर और सीधी से होकर गुजर […]