भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने पटवारी ने लिखा सीएम को पत्र

  • गेहूं का समर्थन मूल्य 3 हजार रुपए करने की फिर मांग दोहराई

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक जीतू पटवारी ने प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने गेहूं का समर्थन मूल्य 3 हजार रुपए करने की मांग भी की है। पटवारी ने मुख्यमंत्री को लिख्ेा पत्र में बताया कि किस जिले में कितना नुकसान हुआ है।



पटवारी ने लिखा कि मध्यप्रदेश के किसान प्रकृति की मार का शिकार बने हैं। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा-पानी के साथ ओले गिरे। इससे खेतों में लहलहाती फसलें जमीन पर बिछ गईं। खेतों में पहुंचे किसान फसलों को देख फूट-फूटकर रो रहे हैं। मीडिया रिपोट्र्स भी बता रही हैं कि नर्मदापुरम, राजगढ़, विदिशा, मंदसौर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानों को आशंका है कि अब पकी हुई गेहूं की फसल का दाना सिकुड़ जाएगा और चमक भी कम हो जाएगी। इससे बाजार भाव में प्रति क्विंटल 300 से 500 रु. तक की कमी हो सकती है। चने की फसल जहां पकने की स्थिति में थी, अनुमान है कि वहां ओले गिरने के कारण कम से कम 40 फीसदी नुकसान हुआ है। इसी प्रकार गेहूं की 30 फीसदी फसल खराब हो सकती है।

Share:

Next Post

महिला कर्मचारियों को साल में 7 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश

Thu Mar 9 , 2023
मुख्यमंत्री चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया ऐलान भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की सभी माताओं-बहनों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कर्मचारियों को 7 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने के साथ […]