व्‍यापार

Paytm ने शेयर बिक्री दस्तावेज जमा करने की तारीख बढ़ाई

नई ‎दिल्ली । डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी पेटीएम ने ऐसे शेयरधारकों, कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के लिए अपने दस्तावेज जमा करने की समयसीमा बदलकर 30 जून कर दी है, जो कंपनी के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में अपने शेयर बेचना चाहते हैं। पेटीएम ब्रांड नाम के तहत सेवाओं का परिचालन करने वाली वन 97 कम्युनिकेशंस (कम्युनिकेशंस) अपना आईपीओ (PIO)  लाने की योजना बना रही है, जिसके तहत नए इक्विटी शेयर जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों के शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।


पेटीएम (ptm) ने अपने शेयरधारकों से कहा है कि मौजूदा हालात के कारण शेयरधारकों को अतिरिक्त समय देने के लिए सभी दस्तावेजों को जमा करने की अंतिम तारीख 22 जून 2021 से बढ़ाकर 30 जून 2021 की जा रही है।पेटीएम के प्रमुख शेयरधारकों में अलीबाबा का एंट ग्रुप (29.71 फीसदी), सॉफ्टबैंक विजन फंड (19.63 फीसदी), सैफ पार्टनर्स (18.56 फीसदी), विजय शेखर शर्मा (14.67 फीसदी) शामिल हैं।

इसके अलावा एजीएच होल्डिंग (AGH Holding) , टी रो प्राइस एंड डिस्कवरी कैपिटल, बर्कशायर हैथवे की कंपनी में 10 फीसदी से कम हिस्सेदारी है। पेटीएम की नई इक्विटी (equity) जारी करके 12,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना है।

Share:

Next Post

शुक्रवार के दिन अष्टलक्ष्मी स्त्रोत का करें पाठ, मां लक्ष्‍मी का बरपेगा आर्शीवाद

Fri Jun 25 , 2021
नई दिल्ली। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को धन की देवी कहा जाता है। शास्त्रों में धन के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को धन-लाभ होता है और व्यक्ति जीवन में सभी तरह के सुखों का अनुभव करता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्रवार (Friday) का […]