img-fluid

नूपुर शर्मा के समर्थन पर लोगों को मिल रही धमकियां, शिकायत के लिए पुलिस ने जारी किए नंबर

July 06, 2022

नई दिल्‍ली । नूपुर शर्मा विवाद (Nupur Sharma controversy) में हिंसा और आगजनी थमे कुछ दिन ही हुए थे कि अब विवाद में खून-खराबे ने जगह ले ली है। सोशल मीडिया पर बीजेपी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता के समर्थन को लेकर उदयपुर (Udaipur) और अमरावती (Amravati) में दो लोगों की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इन घटनाओं के बाद भी कई लोगों को सोशल मीडिया पर नूपुर के समर्थन में लिखने के लिए लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसका संज्ञान लेते हुए अमरावती पुलिस ने ऐसे मामलों की शिकायत करने के लिए कुछ नंबर जारी किए हैं।


शिकायत के लिए पुलिस ने जारी किए ये नंबर
अमरावती पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में जिन लोगों ने भी व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर पोस्ट किए या स्टेटस लगाया और अगर उन्हें धमकी मिली हैं, वह आगे आएं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस ने कहा कि ऐसे लोगों की शिकायत कराएं ताकि धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसको लेकर पुलिस ने कुछ लैंडलाइन और मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं जिस पर लोग फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस को शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को व्हाट्सऐप नंबर- 9923078696 और 9923078646 पर संपर्क करें। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर- 0721-2551000 या फिर 112 पर डायल करें।

उदयपुर और अमरावती हत्याकांड के बाद जारी है धमकियां
नूपुर शर्मा के विवादित पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले नूपुर के बयान पर देशभर में हिंसा और आगजनी हुई और उन्हें जान से मारने और रेप की धमकियां मिलने लगीं। इसके बाद कुछ लोग बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता के समर्थन में उतर आए। इसके बाद नूपुर के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाने को लेकर दो राज्यों में गला काटकर हत्या के मामले सामने आए। उदयपुर और अमरावती के हत्याकांड से देशभर में सनसनी फैल गई। ये सिलसिला यहीं तक नहीं रुका है, इन दो बड़ी घटनाओं के बाद भी नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को लगातार कट्टरपंथियों की ओर से धमकियां मिल रही हैं।

Share:

  • इंदौर में मूसलाधार बारिश में तिरपाल लेकर जमकर नाचे बाराती

    Wed Jul 6 , 2022
    इंदौर। आपने शादियों में बारातें तो कई देखी होंगी, लेकिन मूसलाधार बारिश में बारात (procession in torrential rain) निकलते कम ही देखा होगा, किन्‍तु ऐसा ही नजारा देश के सबसे स्‍वच्‍छ शहर इंदौर में देखने को जरूर मिला, यहां बाराती तिरपाल (Barati Tarpaulin) लेकर बारात निकली जो इस समय उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved