इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्ट्रीट लाइटें बंद तो लोगों ने विरोध में मशालें जलाई


इन्दौर। रहवासियों द्वारा कुलकर्णी भट्टा, शंकर कुमार का बगीचा और सुभाषनगर से लेकर कई क्षेत्रों में महीनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर निगम अधिकारियों को शिकायतें की जा रही थी, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी नई नई बहानेबाजी करते रहते थे, जिसके चलते कल रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कई क्षेत्रों में मशाल के साथ जुलूस निकालकर जगह जगह स्ट्रीट लाइट की जगह मशालें लगाकर विरोध जताया।


कुलकर्णी भट्टा से लेकर आसपास की कई बस्तियों और कालोनियों में पिछले ढाई तीन माह से स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। नगर निगम, कंट्रोल रूम, सीएम हेल्पलाइन से लेकर अधिकारियों तक को मामले की सूचना दी गई, लेकिन स्ट्ीट लाइटें चालू नहीं हुई। सर्वहारानगर, सुभाषनगर, कुलकर्णी भट्टा, शंकरकुमार का बगीचा और कई अन्य क्षेत्रों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के कारण दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। वहां निगम द्वारा पुल का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है, जिसके कारण रहवासियों की और फजीहत हो रही है। कल क्षेत्र के भाजपा नेता जीतू यादव ने रहवासियों के साथ कुलकर्णी भट्टा की पूरी बस्ती और मुख्य मार्ग के साथ साथ आसपास की कालोनियों में मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान सडक़ किनारे खड़े सब्जी वालों के यहां अंधेरा होने पर मशाले लगा दी गई और विरोध दर्ज कराया गया। कई लोगों के घरों पर भी विरोध दर्ज कराने के लिए रात में मशाल बांध दी गई थी। कल विरोध के बाद निगम के अफसरो ंको चेतावनी दी गई है कि वे बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें सुधारे, अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। नगर निगम के विद्युत यांत्रिकीय विभाग के पास इन दिनों शिकायतों का अम्बार लग गया है और कई वार्डों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर लोग सीएम हेल्प लाइन से लेकर अफसरों को शिकायत कर रहे हैं।

Share:

Next Post

इंदौर में नया मेडिकल हब होगा विकसित

Tue Sep 1 , 2020
इंदौर। प्राधिकरण तो मेडिकल हब योजना को अमल में नहीं ला सका, लेकिन अब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम व प्रौद्योगिकी मंत्री का दावा है कि इंदौर के 32 किलोमीटर के दायरे में कई नए औद्योगिक क्षेत्र आने वाले दिनों में विकसित किए जाएंगे, जिसमें एक नया मेडिकल हब भी तैयार होगा। हर तीन माह […]