जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

बेहद जिद्दी स्वभाव के होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनसे जीतना होता है मुश्किल

नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में बताया गया है. हर राशि के जातकों में गुण और अवगुण होते हैं. कुछ राशियों के लोग स्वभाव से नम्र होते हैं जबकि कुछ तेजतर्रार होते हैं. इसके अलावा कुछ राशियों से संबंध रखने वाले लोग बहुत अधिक जिद्दी स्वभाव के होते हैं. आगे 4 ऐसी राशियों के बारे में बता रहे हैं जिससे संबंध रखने वाले लोग बहुत अधिक जिद्दी और अड़ियल होते हैं.

मेष (Aries) : ज्योतिष के मुताबिक मेष राशि के लोग स्वभाव से जिद्दी होते हैं. इस राशि वालों का जिद्दीपन बहुत खराब होता है. अगर ये अपनी जिद्दी स्वभाव सही दिशा में इस्तेमाल करें तो जीवन में बहुत सफल इंसान हो सकते हैं. दरअसल इस राशि के लोगों में जीतने का जुनून होता है. इसलिए इस राशि के लोग आसानी से हार नहीं मानते हैं. इसके अलावा इस राशि लोगों से इनके स्वभाव के कारण जीत पाना बहुत मुश्किल होता है.


वृषभ (Taurus) : वृषभ राशि के लोग किसी भी काम में सफलता हासिल करन के लिए दिन-रात लगे रहते हैं. इस राशि के जातक स्वभाव से काफी जिद्दी माने जाते हैं. ये जिस किसी भी काम को अपने हाथों में लेते हैं, उसे पूरा करने के बाद ही दम लेते हैं.

तुला (Libra) : तुला राशि के लोग जुनूनी होते हैं. इस राशि वालों में जीतने का जुनून सवार होता है. साथ ही इस राशि के लोगों को कोई भी काम असंभव नहीं लगता है. इसके अलावा ये अपने स्वभाव की वजह से जीवन के हर मोड़ पर तरक्की हासिल करते हैं. इतनी ही नहीं इस राशि के लोग मुकाबला करने में माहारथी होते हैं.

वृश्चिक (Scorpio) : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक वृश्चिक राशि के जातक काफी ईमानदार और बुद्धिमान होते हैं. इस राशि के लोग लाइफ में आने वाली चुनौतियों को हंसते-हंसते स्वीकार करते हैं. साथ ही जीत हासिल करने में भी सफल होते हैं. इनका जुनूनी स्वभाव ही इन्हें औरों से अलग करता है.

Share:

Next Post

कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज पर आ गई नई गाइडलाइन, जानें सरकार ने क्या कहा

Tue Dec 28 , 2021
नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए आज केंद्र सरकार ने वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि बिना किसी सर्टिफिकेट के ही 60 से अधिक उम्र वालों को बूस्टर डोज लगेगी. गंभीर बीमारी वाले भी बूस्टर डोज के […]