विदेश

कराची में सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे परवेज मुशर्रफ, पार्थिव शरीर को आज दुबई से पाकिस्तान लाया जाएगा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के पार्थिव शरीर को कराची में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा और एक विशेष विमान से देश वापस लाया जाएगा। मुशर्रफ का पार्थिव शरीर सोमवार को दुबई से पाकिस्तान के लिए रवाना होगा। बता दें कि 1999 में कारगिल युद्ध के सूत्रधार मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को दुबई में निधन हो गया। 79 वर्षीय पूर्व सैन्य शासक, जो 2016 से संयुक्त अरब अमीरात में थे, का अमेरिकी अस्पताल दुबई में एमाइलॉयडोसिस का इलाज चल रहा था।

डॉन अखबार के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने देश के पूर्व राष्ट्रपति को दफनाने की तारीख या स्थान पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस बीच, खलीज टाइम्स ने बताया कि दुबई में पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास ने उनके शरीर को पाकिस्तान वापस भेजने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी किया है।


महावाणिज्यदूत हसन अफजल खान के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हम परिवार के साथ संपर्क में हैं और वाणिज्य दूतावास हर संभव तरीके से मदद करेगा। वाणिज्य दूतावास ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। मुशर्रफ ने 1999 के रक्तहीन तख्तापलट में शरीफ को हटाकर सत्ता पर कब्जा कर लिया। उन्होंने 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। मुशर्रफ, जो 1943 में नई दिल्ली में पैदा हुए थे और 1947 में पाकिस्तान भाग गए थे, पाकिस्तान पर शासन करने वाले अंतिम सैन्य तानाशाह थे।

Share:

Next Post

50MP कैमरा वाले Samsung के इस तगड़े फोन पर मिल रही भारी छूट, जानें कीमत व ऑफर

Mon Feb 6 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दिग्‍गज टेक कंपनी Samsung ने हाल ही में अपनी Samsung Galaxy S23 सीरीज पेश की है जिसके तहत तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। Samsung Galaxy S23 की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने Samsung Galaxy S22 सीरीज की कीमत में भारी कटौती की है। Samsung Galaxy S23 सीरीज को […]