बड़ी खबर व्‍यापार

Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितनी है कीमत

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल व डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल कीमत अधिकतम 30 से 31 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 28 से 29 पैसे तक बढ़ी है। आज दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल का दाम 96.41 रुपये जबकि डीजल का दाम 87.28 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत 102.58 रुपये व डीजल की कीमत 94.70 रुपये प्रति लीटर है। वाहन ईंधन कीमतों में एक महीने में 25वीं बार बढ़ोतरी के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बुधवार को नई ऊंचाई पर जा पहुंचीं। राजस्थान में डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए, जबकि पेट्रोल के दामों का शतक लगाने वाले राज्यों में कर्नाटक भी शामिल हो गया। कर्नाटक (karnatak) देश का ऐसा सातवां राज्य है।


जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 87.28  96.41
मुंबई 94.70 102.58
कोलकाता 90.12 96.34
चेन्नई 91.92 97.69
(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।) 


प्रतिदिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Share:

Next Post

विनायक चतुर्थी व्रत: आज भगवान गणेश की पूजा में कर लें काम, जीवन में आएगी सुख समृद्वि

Mon Jun 14 , 2021
आज यानि 14 जून, सोमवार को ज्येष्ठ मास का विनायक चतुर्थी व्रत है. भक्तों ने आज गणेश भगवान (Lord Ganesha Worship) को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा है। इसके लिए भक्तों ने सुबह उठकर स्वच्छ होकर गणेश भगवान की पूजा-अर्चना की और आरती का पाठ किया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा […]