देश

पेट्रोलियम मंत्री प्रधान का बड़ा बयान ,खर्च बढ़ गए, आमदनी घट गई इसलिए पेट्रोल के दाम बढ़ गए

 

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम के संबंध में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि सरकार की आमदनी काफी कम हो गई है और खर्चे काफी बढ़ गए हंै। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लगातार कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं। इसी कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।



प्रधान ने कहा कि 2021-22 में भी देश का राजस्व कम रहने की संभावना है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों से कब तक राहत मिल जाएगी, इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए से भी ज्यादा हो गए हैं, जबकि मध्यप्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल लगभग 103 रु. लीटर मिल रहा है।

Share:

Next Post

इंदौर पूर्ण अनलॉक की दिशा में, पौने 2 फीसदी रह गई संक्रमण दर

Tue Jun 8 , 2021
इंदौर। तेजी से कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या घटती जा रही है। फिलहाल 1206 कोरोना मरीज ही उपचाररत बचे हैं। इनमें से अस्पतालों में कम, कोविड सेंटर (covid center) और होम आइसोलेशन ( home isolation) में ज्यादा हैं। संक्रमण दर भी घटकर पौने 2 फीसदी तक पहुंच गई है। रोजाना 10 हजार से अधिक […]