img-fluid

मिट्टी धँसने से प्लेटफॉर्म नं. एक पर आवाजाही हुईं बंद

January 16, 2025

नागदा। बुधवार शाम नागदा स्टेशन के 1 नंबर प्लेटफार्म पर ब्रिज निर्माण के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई। घटना के कारण बैरिकेड्स लगाकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है।



घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन को भी प्लेटफार्म नंबर 1 की बजाय 2 पर लिया गया। ट्रेन पकडऩे के लिए आए यात्रियों को प्लेटफार्म 2 पर जाना पड़ा। अचानक प्लेटफार्म 1 पर ट्रेनों का आवागमन बंद होने के कारण स्टाल संचालकों को नुकसान उठाना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया खुदाई के दौरान प्लेटफार्म की मिट्टी धंसने के कारण आवागमन रोक दिया है। स्टेशन अधीक्षक आरके मीणा ने बताया मिट्टी नहीं धंसी है। 12 मीटर चौड़ा ब्रिज बनाने के लिए प्लेटफॉर्म 1 पर खुदाई का काम चल रहा है। इसलिए ट्रेनें प्लेटफार्म 2 पर ली जा रही हैं। पुराने ब्रिज पर आवागमन चल रहा है। काम पूरा होने पर ट्रेनें शेड्यूल के अनुसार प्लेटफॉर्म 1 पर रुकेंगी।

Share:

काजी जी! न्याय करो, नहीं तो थाना बदल लो... जीतू पटवारी ने टीआई की लगा दी क्लास

Thu Jan 16 , 2025
देवास। मध्य प्रदेश (madhya Pradesh) कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक थाना प्रभारी (Police Station Incharge) तहजीब काजी को जमकर फटकार लगा रहे हैं। साथ ही उनके खिलाफ धरना देने की बात कह रहे हैं। दरअसल, पूरा मामला देवास जिले (Dewas District) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved