नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी(Century) जमाने वाले खिलाड़ियों की टॉप 5 लिस्ट में केएल राहुल (KL Rahul)का ‘प्रमोशन’ (Promotion)हुआ है। राहुल दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच में शतक लगाने के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
विराट कोहली
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज कोहली अब तक 8 शतक ठोके हैं। वह आईपीएल में 263 मैच खेल चुके हैं।
जोस बटलर
लिस्ट में दूसरे पायदान पर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर हैं। बटलर ने आईपीएल में 119 मैचों में 7 तक जड़े हैं। वह आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा हैं।
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने आईपीएल में 6 सेंचुरी ठोकीं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 2009 से 2021 तक 142 मैच खेले।
केएल राहुल
गेल के बाद केएल राहुल का नंबर है। राहुल ने आईपीएल में 143 मैच खेलने के बाद पांच सेंचुरी लगाई हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा राहुल ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 65 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली। उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के मारे।
शुभमन गिल
राहुल के ‘प्रमोशन’ के साथ लिस्ट में तीन प्लेयर नीचे खिसक गए। शुभमन गिल, शेन वॉटसन और डेविड वॉर्नर संयुक्त रूप से पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं। तीनों ने आईपीएल में चार-चार शतक लगाए हैं। गिली जीटी के कप्तान हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर वॉटसन रिटायर हो चुके हैं और वॉर्नर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved