विदेश

PM इमरान खान, बोले- ‘पाकिस्तान के खिलाफ तीन आतंकी संगठन कर रहे अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल’

दुशांबे। तालिबान के लिए दुनिया से मदद मांग रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब नया पैंतरा चला है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने किरकिरी के बाद उन्होंने शुक्रवार को बयान दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जमीन का प्रयोग किया जा रहा है और तीन आतंकी संगठन वहां सक्रिय हैं। 

इमरान खान ने यह बयान ताजिकिस्तान के दुशांबे में एक प्रेसवार्ता के दौरान दिया। वे ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान के साथ मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह पंजशीर के हालातों को लेकर भी चिंतित हैं। 

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान व ताजिकिस्तान दोनों पंजशीर को लेकर चिंतित हैं और यही चाहते हैं कि यह मुद्दा बातचीत के जरिए ही सुलझाया जाए। इमोमाली रहमान ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति स्थापित होने से सिर्फ पाकिस्तान या ताजिकिस्तान को फायदा नहीं होगा। बल्कि पूरी दुनिया को इससे फायदा होगा। इस दौरान ताजिकस्तान व पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच व्यापार व सहयोग बढ़ाने की घोषणा की।

Share:

Next Post

मोदी के जन्मदिन पर BJP ने की मंदिरों में सफाई

Sat Sep 18 , 2021
71 मंदिरों में किया सुंदरकांड पाठ-शहीदों के परिजनों का सम्मान उज्जैन। भाजपा द्वारा कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया वहीं शहीदों का सम्मान भी हुआ। इस दौरान लोकशक्ति भवन पर प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसी क्रम में नगर अध्यक्ष […]